सीवान. विधान परिषद सदस्य के लिए शुक्रवार को हुई मतगणना के दौरान वक्त के साथ ही चुनावी दावेदारों के चेहरे मुस्कुराते व मुरझाते रहे. भाजपा के टुन जी पांडे व राजद के विनोद कुमार तथा अन्य प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों की नजर गणना के दौरान एक -एक मतों पर रही. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने पर अपने समर्थकों के साथ निवर्तमान एमएलसी व भाजपा प्रत्याशी टुन जी पांडे पहुंचे. इसके एक घंटे बाद राजद उम्मीदवार विनोद कुमार अपने मतगणना एजेंटों के साथ मतगणना स्थल पर आये, जबकि अन्य प्रत्याशी सोहिला देवी, मो चांद खां व नंदजी चौधरी पहले ही पहुंच गये थे. मतपत्रों की गड्डी बनाने के बाद ज्यों ही मतों की गणना शुरू हुई प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गयी. प्रथम चक्र की मतगणना के दौरान भाजपा के टुन जी पांडे के बढ़त बना लेने से उनके तथा उनके समर्थकों में मुस्कान फैल गयी.जबकि विनोद कुमार के समर्थक निराश हो गये. द्वितीय चक्र व तृतीय चक्र की गणना के बाद भी बीजेपी ने भले ही बढ़त बनाये रखी,पर मतोंे का आंकड़ा निर्णायक न होने पर उत्साह कम होते दिखा.जबकि विनोद कुमार समेत अन्य सभी प्रत्याशियों के चेहरे उड़ गये. द्वितीय वरीयता की गणना शुरू होने के एक घंटे बाद जीत के प्रति नाउम्मीद होकर निराश आरजेडी प्रत्याशी विनोद कुमार मतगणना स्थल से बाहर चले गये. हालांकि उनके मतगणना एजेंट वहां अंतिम समय तक डटे रहे. भाकपा माले की सोहिला गुप्ता व निर्दलीय मो चांद खां द्वितीय वरीयता के मतों की गणना शुरू होने के पहले ही निकल पड़े, जबकि मतगणना के अंतिम वक्त तक निर्दलीय नंदजी चौधरी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
खिलते व मुरझाते रहे प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के चेहरे
सीवान. विधान परिषद सदस्य के लिए शुक्रवार को हुई मतगणना के दौरान वक्त के साथ ही चुनावी दावेदारों के चेहरे मुस्कुराते व मुरझाते रहे. भाजपा के टुन जी पांडे व राजद के विनोद कुमार तथा अन्य प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों की नजर गणना के दौरान एक -एक मतों पर रही. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement