28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार व मंगलवार को जिले की सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद

सीवान : रविवार की संध्या डीएम संजय कुमार सिंह ने स्थानीय प्राधिकार के एमएलसी चुनाव को लेकर अपने आवास पर प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि सात जुलाई के मतदान के दिन सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने विवेक के अनुसार मतदान करें. मतपत्रों की गिनती इस बार बूथ के अनुसार नहीं होगी. सभी मत पत्रों को […]

सीवान : रविवार की संध्या डीएम संजय कुमार सिंह ने स्थानीय प्राधिकार के एमएलसी चुनाव को लेकर अपने आवास पर प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि सात जुलाई के मतदान के दिन सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने विवेक के अनुसार मतदान करें. मतपत्रों की गिनती इस बार बूथ के अनुसार नहीं होगी.
सभी मत पत्रों को पहले मिलाया जायेगा. उसके बाद बंडल बना कर उनकी गिनती की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से यह पता नहीं चल पायेगा कि किस उम्मीदवार को किस बूथ पर कितना मत मिला है. डीएम ने कहा कि पांच-पांच बूथों को मिला कर एक जोन बनाया गया है. एसडीओ और डीएसपी इसके जोनल अधिकारी होंगे.
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को उम्मीदवार व उनके समर्थक किसी तरह से प्रभावित नहीं करें. इसके लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है.उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों की लाइव टेलीकॉस्ट करने की व्यवस्था की गयी है. चुनाव के दिन तथा उसके एक दिन पूर्व दो दिनों के लिए जिले की सभी सरकारी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है.डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निरक्षर/नि:शक्त मतदाताओं को मतदान के समय एक साथी को रखने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत संदर्भित मतदाता को पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष प्रपत्र 14 ए में प्रतिज्ञान करना होगा.
तब उसे साथी रखने की अनुमति प्राप्त होगी. इसका दुरुपयोग रोकने हेतु मतदाता सूची की एक अतिरिक्त प्रति मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी, जिसमें उनके नामांकन पत्र के आधार पर उनकी शैक्षणिक योग्यता अंकित होगी. इसका दुरुपयोग करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
एक नजर
कुल मतदाता-4873
पुरुष मतदाता-2452
महिला मतदाता-2421
मतदान केंद्रों की संख्या-16
गश्ती दल-16
जोनल दंडाधिकारियों की संख्या-पांच
जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर-06154242120
निमA दस्तावेजों के आधार पर कर सकते हैं मतदान
1. इपिक.
2. फोटोयुक्त निर्वाचन प्रमाणपत्र.
3. पासपोर्ट.
4. ड्राइविंग लाइसेंस.
5. बैंक व डाकघरों द्वारा जारी
फोटोयुक्त पासबुक.
6. आयकर पहचान पत्र.
7. आधार कार्ड.
8. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर).
9. मनरेगा जॉब कार्ड.
10. श्रम मंत्रलय द्वारा जारी स्वास्थ्य
बीमा स्मार्ट कार्ड.
11. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें