Advertisement
अनियंत्रित वाहनों ने दो की ली जान
बड़हरिया/दरौंदा : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बरौली मार्ग पर सुरहिया मसजिद के पास शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से […]
बड़हरिया/दरौंदा : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बरौली मार्ग पर सुरहिया मसजिद के पास शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. विदित हो कि बड़हरिया उत्तर टोला के स्व मरम्मत हुसैन के पुत्र समजद हुसैन अंसारी साइकिल से बड़हरिया बाजार आ रहे थे.वे जैसे ही मेन रोड पर पहुंचे बरौली की ओर से बड़हरिया आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस व सामाजिक लोगों ने समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रक जेएच 02 डी 9958 को जब्त कर लिया है. ड्राइवर घटना के बाद भाग निकला. सीओवकील सिंह ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 22 हजार रुपये देने की घोषणा की. वहीं दरौंदा मुख्यालय में रेलवे ढाला के समीप पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी.
वहीं वैन पर सवार पांच लोग से अधिक घायल हो गये. पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मछौटा गांव निवासी दारोगा सिंह के रूप में हुई है. घायलों में मछौटा गांव के फागु यादव, राजा राम साह सहित पांच लोग शामिल है. घटना के बाद चालक भाग निकला. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement