सीवान. मुख्यमंत्री बालिका सुरक्षा योजना के तहत विद्यालय संरक्षा जागरूकता दिवस के रूप में आपदा से बचाव व मॉक ड्रिल सदर प्रखंडाधीन सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के विद्यालयों में आयोजित की गयी. आदर्श वीएम उच्च विद्यालय सीवान में डीपीओ एसएसए राज कुमार, बीइओ शिव शंकर चौधरी, संभाग प्रभारी राजेश कुमार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. वरीय साधन सेवी संजय पर्वत के निर्देशन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फणिंद्र मोहन सिन्हा द्वारा गठित विभिन्न दलों के सहयोग से मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए.मौके पर सदर अस्पताल द्वारा एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया था. इस अवसर पर विद्यालय के समन्वयक सुमन कुमारी, प्रशिक्षक सुशीला देवी, कुमार अभिषेक राम चंद्र चौधरी, पंकज कुमार, जय गोविंद तिवारी आदि कई शिक्षकों को सहयोग सराहनीय रहा. वहीं शहर के राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में भी आपदा प्रबंधन पर छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रभा कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
आपदा में छात्र कर सकेंगे खुद का बचाव
सीवान. मुख्यमंत्री बालिका सुरक्षा योजना के तहत विद्यालय संरक्षा जागरूकता दिवस के रूप में आपदा से बचाव व मॉक ड्रिल सदर प्रखंडाधीन सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के विद्यालयों में आयोजित की गयी. आदर्श वीएम उच्च विद्यालय सीवान में डीपीओ एसएसए राज कुमार, बीइओ शिव शंकर चौधरी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement