सीवान : बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को सीवान से रवाना हुआ.90 तीर्थयात्रियों के जत्थे को शिवशक्ति सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने सीवान जंकशन से रवाना किया.जत्थे का नेतृत्व तारकेश्वर सिंह और आनंद कुमार गुप्ता कर रहे थे.
शिव शक्ति सेवा मंंंंंडल के सदस्यों ने सभी तीर्थ यात्रियों को नाश्ता-पानी देकर भव्य तरीके से स्वागत किया. उसके बाद अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उन्हें रवाना किया. इस अवसर पर पूरा स्टेशन परिसर बाबा बर्फानी के जयघोष से गुंजायमान हो गया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,शंभु प्रसाद, प्रदीप कुमार तिवारी, जितेंद्र कुमार, विजय सिंह, अशोक कुमार, सुदर्शन, रवि प्रकाश, अजय कुमार सोनी, अमर नाथ दीपू, राजीव रंजन राजू, गौतम प्रसाद, उदयभान राय, हेमंत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.