28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 फीसदी तक बढे़ दाम, रुलाने लगा प्याज

सीवान : दाम मंे अचानक वृद्धि हो जाने से एक बार फिर लोगों को प्याज रूलाने लगा है. थोक व खुदरा बाजार में 40 फीसदी तक पिछले एक पखवारा में वृद्धि हुई है, जिसके चलते लोग परेशान हैं. मालूम हो कि जिले के बाजार में हर दिन तकरीबन 20 टन प्याज की खपत है. यहां […]

सीवान : दाम मंे अचानक वृद्धि हो जाने से एक बार फिर लोगों को प्याज रूलाने लगा है. थोक व खुदरा बाजार में 40 फीसदी तक पिछले एक पखवारा में वृद्धि हुई है, जिसके चलते लोग परेशान हैं. मालूम हो कि जिले के बाजार में हर दिन तकरीबन 20 टन प्याज की खपत है. यहां के बाजार में सबसे अधिक नासिक व इंदौर से प्याज आता है. इसके अलावा प्याज मांग के अनुसार शाहजहांपुर व कानपुर से भी कारोबारी स्थानीय मंडी में मंगाते हैं.

पिछले चार वर्ष पूर्व तक हर दिन जिला मुख्यालय की मंडी में 50-70 टन तक माल आता था. बाद के वर्षों में सीधे मैरवा,बड़हरिया,महाराजगंज समेत अन्य बाजार में भी प्याज आने लगा. मौसम की मार का है असर कारोबारियों के मुताबिक मौसम की मार का असर प्याज की फसलों पर भी पड़ा है.

अचानक मांग के अनुसार प्याज की आवक कम हो गयी है. एक पखवारा पूर्व तक खुदरा बाजार में 16 सौ से 17 सौ रुपये व थोक बाजार में दो हजार से 22 सौ रुपये कुंतल तक रहा, जबकि अब दाम बढ़ कर खुदरा बाजार में दो हजार से 21 सौ रुपये तथा थोक बाजार में 28 सौ रुपये से लेकर तीन हजार रुपये कुंतल हो गया है. अचानक 40 फीसदी तक दाम में वृद्धि होने के कारण लोगों को प्याज अब रुलाने लगा है. प्याज के थोक कारोबारी मेराज अहमद ने कहा कि दाम बढ़ने से मांग भी कम हो गयी है. दाम में फिलहाल सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें