21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश की सरकार कर रही है दबाव में राजनीति

बड़हरिया : लोकतंत्र में जब दबाव की राजनीति होती है, तो राजनीति अपनी दिशा व दशा से भटक जाती है. अभी प्रदेश की सरकार दबाव में राजनीति कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. ये बातंे प्रखंड के परमा मोड़ पर पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. विदित हो प्रखंड […]

बड़हरिया : लोकतंत्र में जब दबाव की राजनीति होती है, तो राजनीति अपनी दिशा व दशा से भटक जाती है. अभी प्रदेश की सरकार दबाव में राजनीति कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. ये बातंे प्रखंड के परमा मोड़ पर पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. विदित हो प्रखंड मैदान में 15 जुलाई को हम पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है, जिसमें पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, शकुनी चौधरी आदि शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि श्री मांझी ने शिक्षकों, होमगार्ड के जवानों सहित अन्य कर्मियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये, जिसे नीतीश कुमार किस्तवार लागू कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को असंवेदनशील मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि गंडामन में मौत के शिकार हुए छात्रों के घर आना या पीएमसीएच जाना पसंद नहीं करते हैं.

बड़हरिया विधान सभा सीट पर हम पार्टी की दावेदारी की चर्चा पर श्री सिंह ने कहा कि सीट का मामला एनडीए की बैठक में तय होगा. वहीं हम पार्टी के नेता अभिषेक कुमार सिंह ने बड़हरिया विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गोपालगंज के जिलाध्यक्ष अजय राय, प्रो पारस नाथ सिंह, दीपू वर्मा सहित हम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें