सीवान: शहर के राजकीय मध्य विद्यालय कचहरी में हो रहे भवन निर्माण व बन रहे मध्याह्न भोजन में घोटाले के संबंध में आवेदन देकर शिकायत की है. शिकायतकर्ता ने डीपीओ स्थापना को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व उनके पति द्वारा सरकारी पैसे का खुल कर लूट किया जा रहा हैं.
वही दूसरी ओर भवन निर्माण कार्य उनके पति द्वारा किये जाने से उसमें अनियमितताएं भी जारी हैं. इतना ही नहीं मध्याह्न भोजन में भी गलत वाउचर लगा कर राशि की लूट जारी हैं. इस संबंध में विद्यालय प्रशासन पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए प्रधानाध्यापक मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि एक सोची समझी साजिश के तहत विद्यालय के विकास कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हैं. जीत के समर्थन में मांगा आशीर्वाद सीवान.
भाजपा प्रचार मंच के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गिरि ने गुरुवार को गोरेयाकोठी व बड़हरिया प्रख्ंाड के कई पंचायतों का दौरा कर एनडीए प्रत्याशी टुन जी पांडे के समर्थन में जीत का आशीर्वाद मांगा. दौरा के बाद श्री गिरि ने कहा कि एमएलसी प्रत्याशी श्री पंाडे की जीत तय है. श्री गिरि ने जिन पंचायतों का दौरा किया उसमें जामो, बरहोगा, हरिहरपुर, सादिक पुर व बड़हरिया प्रखंड के खेरी पाकड़, बड़हरिया आदि पंचायत शामिल हैं.