36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस खबर को बॉटम में लगाना है

फोटो- 01 गांधी मैदान में सफाई करते मजदूर प्रभात इंपैक्टखबर प्रकाशन के बाद जगा मेला प्रबंधन, शुरू हुई सफाई 25 जून को प्रमुखता से हुआ था खबर का प्रकाशनसफाई होने से लोगों में खुशी का माहौल संवाददाता, सीवाननगर के गांधी मैदान में विगत डेढ़ माह ता चले डिजनीलैंड मेले के समापन के बाद गांधी मैदान […]

फोटो- 01 गांधी मैदान में सफाई करते मजदूर प्रभात इंपैक्टखबर प्रकाशन के बाद जगा मेला प्रबंधन, शुरू हुई सफाई 25 जून को प्रमुखता से हुआ था खबर का प्रकाशनसफाई होने से लोगों में खुशी का माहौल संवाददाता, सीवाननगर के गांधी मैदान में विगत डेढ़ माह ता चले डिजनीलैंड मेले के समापन के बाद गांधी मैदान में गंदगी का अंबार व शीशे के टुकड़े, ईंट व पत्थर पूरे मैदान में फैल गये थे. इससे सुबह में टहलने व बच्चों को कराटे सीखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को लेकर प्रभात खबर ने 25 जून को (मेला लगाया, पैसे कमाये, भुगत रहे लोग ) शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशन के बाद मेला प्रबंधन ने गांधी मैदान की साफ-सफाई का कार्य शुरू करा दिया है. गांधी मैदान में बने गड्ढे को भरने का कार्य मजदूरों द्वारा शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि मेला खत्म होने के नौ दिन बाद ही सफाई नहीं होने पर ‘प्रभात खबर’ने इस पर एक खबर प्रकाशित की थी. वहीं सफाई नहीं होने से लोगों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा था. यह मैदान शहर के बीच में स्थित है. उसके बाद भी इस तरह की समस्या बनी रहे, तो ठीक नहीं है. यहां प्रतिदिन योग व ताइक्वांडो सीखने के लिए सुबह में सैकड़ों की संख्या में बच्चे पहुंचते हैं. इधर, ‘प्रभात खबर’ द्वारा खबर प्रकाशन के बाद सफाई होने से गांधी मैदान में आनेवाले लोगों में काफी खुशी है. उनका कहना है कि अगर ‘प्रभात खबर’ ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित नहीं किया होता, तो इस समस्या से निजात नहीं मिलती. गांधी मैदान में मजदूरों द्वारा सफाई कार्य चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें