Advertisement
बैंक में लोगों का खाता खुलवा कर पासबुक व एटीएम कार्ड रख लेता था अपने पास
पुलिस को एक ऐसा नटवरलाल हाथ लगा है, जिसकी करतूतों को सुन हर कोई हैरान है. यह युवकों को चंद रुपये का लालच देकर उनसे बैंक में खाता खोलवाता तथा उसकी पासबुक, एटीएम कार्ड और चेक बुक अपने पास रख लेता था. इन खातों में ही टावर लगाने व एटीएम खोलवाने के नाम पर बड़ी […]
पुलिस को एक ऐसा नटवरलाल हाथ लगा है, जिसकी करतूतों को सुन हर कोई हैरान है. यह युवकों को चंद रुपये का लालच देकर उनसे बैंक में खाता खोलवाता तथा उसकी पासबुक, एटीएम कार्ड और चेक बुक अपने पास रख लेता था.
इन खातों में ही टावर लगाने व एटीएम खोलवाने के नाम पर बड़ी रकम मंगाता था. इसका खुलासा पीएनबी छितौली शाखा में खाता खुलवाने आये गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद हुआ है, जिससे पूछताछ में गोरेयाकोठी पुलिस को अब तक सात बैंक खातों में मंगाये गये तीन करोड़ से अधिक की रकम निकालने का खुलासा हुआ है. पुलिस को यह रकम व बैंक खातों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है.
गोरेयाकोठी : पीएनबी छितौली शाखा में खाता खुलवाने आये महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पोखरा गांव के रामजीत प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के संदिग्ध होने की सूचना बैंक प्रबंधक द्वारा गोरेयाकोठी पुलिस को दी गयी, जिस पर पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो इसका खुलासा हुआ.
गिरोह का मुख्य सरगना बलिया पोखरा गांव के रामाशंकर प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक राहुल क्षेत्र के नौजवानों को बैंक से विभिन्न तरह का लाभ दिलाने के नाम पर खाता खुलवाता रहा.
खाता खोलवाने में फर्जी दस्तावेज व अन्य व्यक्ति के फोटो भी प्रयुक्त किये गये. इसके बाद इन खातों में राहुल लोगों को फोन कर टावर लगाने समेत घर बैठे बड़ी आमदनी तथा समस्या के समाधान का झांसा देकर रुपये मंगाता था.
यह खेल पिछले दो वर्ष से जारी रहने की जानकारी मिली है.जांच में अब तक सात खातों में मंगायी गयी रकम का आकलन तीन करोड़ रुपये से अधिक का हुआ है.थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि इस खेल में और लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें बैंक कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement