Advertisement
गोरेयाकोठी में बोलेरो की ठोकर से महिला की मौत
गोरेयाकोठी : सोमवार की देर शाम मांझी-बरौली पथ पर जलालपुर गांव के समीप एक बोलेरो ने महिला को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. लोगों ने घटना के बाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार […]
गोरेयाकोठी : सोमवार की देर शाम मांझी-बरौली पथ पर जलालपुर गांव के समीप एक बोलेरो ने महिला को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. लोगों ने घटना के बाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जामो जलालपुर के कवलदेव राम की पत्नी राम कली देवी अपने दरवाजे पर थी, उसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो चालक ने ठोकर मार दी. जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई, उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही जामो थानाध्यक्ष मो अकबर व बीडीओ श्रीनिवास, सीओ राजेश कुमार, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, पप्पू सिंह घटना स्थल पहुंचे और लोगों को समझाने लगे. लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. इसके बाद आसपास के जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया, तब ग्रामीण सड़क से हटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement