Advertisement
भाजपा गंठबंधन 24 सीटें जीतेगा : मोदी
सीवान : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में भाजपा समेत गंठबंधन दल के उम्मीदवार सभी 24 सीटों में चुनाव जीतेंगे. सोमवार को बबुनिया मोड़ के समीप एक होटल में एमएलसी चुनाव अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद श्री मोदी ने प्रेसवार्ता […]
सीवान : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में भाजपा समेत गंठबंधन दल के उम्मीदवार सभी 24 सीटों में चुनाव जीतेंगे.
सोमवार को बबुनिया मोड़ के समीप एक होटल में एमएलसी चुनाव अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद श्री मोदी ने प्रेसवार्ता के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान शिकायत मिली है कि प्रशासन तथा सत्ता के लोग मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधियों को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों की प्रमुख मांग पूरी की जायेगी.
प्रत्येक वर्ष प्रत्येक पंचायतों में कम-से-कम 50 लाख रुपये विकास मद में खर्च होंगे. प्रत्येक पंचायत में एक करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन बनाया जायेगा. उन्होंने सवालों के जवाब में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार द्वारा दिये गये बयान पर कहा कि उनकी बातों से सहमत नहीं है.
जबरन धर्मातरण की शिकायतों पर श्री मोदी ने कहा कि इस तरह की कोशिश को रोकने की जिम्मेवारी राज्य सरकार ही है. अनंत सिंह पर कार्रवाई की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नीतीश जी के सहयोग से ही वे तीन बार विधायक बने. पत्रकार वार्ता के दौरान एमएलसी प्रत्याशी टुन जी पांडे सहित सांसद व जिले के सभी विधायक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement