दरौंदा़ स्थानीय थाने के सामने सड़क से करीब चार फुट ऊं चे लटक रहे बिजली तार से कभी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं़ इससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष है़ ग्रामीणों का कहना है कि थाना रोड में एक पोल से दूसरे पोल पर गुजरा बिजली तार इतना नीचे लटका हुआ है कि कभी दुर्घटना हो सकती है़ सड़क से करीब चार फुट ऊं चे लटके तार को ऊपर करने के लिए कई बार ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी, परंतु किसी अधिकारी इसकी सुध तक नहीं ली. स्थानीय मणींद्र कुमार श्रीवास्तव, अरविंद प्रसाद, शशिकांत ठाकुर, मनोज कुमार, पंचदेव मांझी, शोभा कुमारी, कुंती देवी, सुखदेव मांझी, विवेक श्रीवास्तव आदि ने कहा कि बिजली विभाग जान-बूझ कर हादसा होने का इंतजार कर रहा है. ग्रामीण लटके तार को शीघ्र ऊपर करने की मांग विभाग से की है़मारपीट में एक घायलदरौंदा़ थाना क्षेत्र के मदारीचक गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है़ बताया जाता है कि मदारीचक निवासी बालेश्वर सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह डेयरी फार्म से दूध देकर लौट रहा था, तभी गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा गले से सोने की चेन छीन ली़ घायल राकेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी के लिए स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
दरौंदा थाने के सामने हादसे को निमंत्रण दे रहा बिजली का तार
दरौंदा़ स्थानीय थाने के सामने सड़क से करीब चार फुट ऊं चे लटक रहे बिजली तार से कभी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं़ इससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष है़ ग्रामीणों का कहना है कि थाना रोड में एक पोल से दूसरे पोल पर गुजरा बिजली तार इतना नीचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement