27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों से छिन गया खेल मैदान स्टेडियम आज भी पड़ा है अधूरा

असामाजिक तत्वों ने स्टेडियम के पूर्वी हिस्से की चहारदीवारी को तोड़ा अधूरे स्टेडियम में असामाजिक तत्वों के जमावड़े से लोग हो रहे परेशान सकूल आनेवाली छात्राओं पर करते हैं छींटाकशी बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय खेल मैदान में बना रहा मजहरूल हक स्टेडियम करीब सालों बाद भी अधूरा पड़ा है. इससे […]

असामाजिक तत्वों ने स्टेडियम के पूर्वी हिस्से की चहारदीवारी को तोड़ा
अधूरे स्टेडियम में असामाजिक तत्वों के जमावड़े से लोग हो रहे परेशान
सकूल आनेवाली छात्राओं पर करते हैं छींटाकशी
बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय खेल मैदान में बना रहा मजहरूल हक स्टेडियम करीब सालों बाद भी अधूरा पड़ा है. इससे खेल प्रेमियों से खेल का मैदान भी छीन गया है.
विदित हो कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभाली थी, तो पहली बार बड़हरिया आने के क्रम में हाइ स्कूल के मैदान में अपनी उपस्थिति में इस स्टेडियम का शिलान्यास कराया था. तत्कालीन खेल युवा व संस्कृति मंत्री रेणु कुशवाहा ने शिलान्यास किया था.
लेकिन शिलान्यास के बाद स्टेडियम का निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि आज तक स्टेडियम अधूरा पड़ा है. जब इस स्टेडियम का शिलान्यास हुआ था, तो खेल प्रेमियों में उम्मीद जगी थी कि बड़हरिया का नाम भी खेल जगत में शामिल हो जायेगा. लेकिन स्टेडियम बन कर तैयार नहीं होने से अब खिलाड़ियों में निराश छा चुकी है. स्टेडियम का निर्माण कार्य करा रहे जदयू नेता माधव सिंह के अनुसार विभागीय अनदेखी के कारण इतने दिनों बाद भी स्टेडियम का कार्य पूरा नहीं हो सका है. 2012 में पहली बार स्टेडियम निर्माण के लिए 37 लाख रुपये आये थे. इसके बाद इस मद में 2013-14 में 40-40 लाख रुपये का आवंटन हुआ था.
इस प्रकार प्राक्कलित राशि एक करोड़ 21 लाख रुपये में एक करोड़ 17 लाख रुपये आ चुके हैं. महज चार- पांच लाख रुपये ही शेष बचे है. वहीं असामाजिक तत्वों ने स्टेडियम के पूर्वी हिस्से की चहारदीवारी को तोड़ दिया है और अधूरा पवेलियन मनचलों का अड्डा बन चुका है.
दूसरी ओर स्कूल में जानेवाली छात्राओं पर फब्तियां कसने के कारण अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक हीरा लाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि हाइ स्कूल से खेल मैदान ले लिया गया है. इससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं की खेलकूद गतिविधियां ठप पड़ गयी हैं. ठेकेदार व जदयू नेता श्री पटेल का कहना है कि 20 प्रतिशत कार्य अभी बाकी है. उसे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा.
क्या कहते हैं लोग
स्टेडियम तो बना ही नहीं. अलबत्ता यह अधूरा स्टेडियम मनचलों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है, जहां असामाजिक तत्व शराब व गांजा पीते हैं.
अक्षय सिंह उर्फ कल्लू सिंह
स्टेडियम निर्माण में हो रहे विलंब से खेल प्रेमियों व छात्रों में निराश व्याप्त है. वहीं असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाने से लोग परेशान हो रहे हैं.
गोलू खान, मुर्गिया टोला
बड़हरिया खेल के लिए मशहूर रहा है. ऐसे में स्टेडियम निर्माण में विलंब होने से खेल प्रेमियों में निराशा छा रही है.
शौकत अली, खिलाड़ी
स्टेडियम अधूरा होने से छात्रों व खेलप्रेमियों को खेल गतिविधियों से वंचित होना पड़ अश्विनी कुमार, स्थानीय निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें