21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई आइआइटीएन, तो कोई बनना चाहता है चिकित्सक

मैट्रिक की परीक्षा में इन्होंने भी लहराया परचम सीवान : शहर के राजेंद्र नगर स्थित सेंट्रल कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रओं ने परीक्षा में सफलता अजिर्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. इस संस्था के छात्र इस्तेखार अली को जहां 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है, वहीं दूसरी ओर विकास कुमार को 78.6, मनीषा कुमारी […]

मैट्रिक की परीक्षा में इन्होंने भी लहराया परचम
सीवान : शहर के राजेंद्र नगर स्थित सेंट्रल कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रओं ने परीक्षा में सफलता अजिर्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. इस संस्था के छात्र इस्तेखार अली को जहां 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है, वहीं दूसरी ओर विकास कुमार को 78.6, मनीषा कुमारी को 77.4, विकास कुमार को 77.2, शुभम कुमार को 76.6, अनीश कुमार को 75.2, शीलू कुमारी को 74.8, मनु पर्वत को 74.6, रोहिणी कुमारी को 73.8, शैलेश कुमार को 73.2, नीतीश कुमार को 73.2 व चांदनी कुमारी को 73 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
इन छात्रों ने सफलता का श्रेय संस्थान के निदेशक सचिन श्रीवास्तव, विवेक सिंह, अमरजीत यादव, कमल कुमार, अमित कुमार सिंह व अवनीत कुमार को दिया है. निदेशक श्री श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं दूसरी ओर उच्च विद्यालय आंदर के छात्र कुणाल कुमार ने 80 प्रतिशत अंक ला कर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया है, वहीं परिवार का गौरव बढ़ाया है. कुणाल को गणित विषय में 98 व विज्ञान विषय में 84 अंक प्राप्त हुए हैं. कुणाल आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी नवल किशोर खरवार का पुत्र है.
वह आइआइटीएन बनना चाहता है. जीरादेई प्रखंड के तितरा गांव निवासी स्व देवता प्रसाद कुशवाहा की पुत्री अंजली कुमारी मौर्य ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. राजवंशी देवी उच्च विद्यालय ठेपहां की छात्र अंजली की तमन्ना चिकित्सक बनने की है. वहीं इसी विद्यालय की छात्र व तितरा गांव निवासी रमेश सिंह कुशवाहा की पुत्री साक्षी प्रिया ने 70.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. साक्षी की इच्छा सिविल सर्विस में जाने की है. गोरेयाकोठी प्रखंड के भिठी रोशन नगर स्थित उच्च विद्यालय की छात्र अलका कुमारी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. अलका शिक्षक बनना चाहती है.
सौम्या ने प्राप्त किये 76.2 फीसदी अंक : रघुनाथपुर . उच्च विद्यालय राजपुर की छात्र सुल्तानपुर निवासी सौम्या गिरि ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 381 अंक प्राप्त किये हैं. उसके माता-पिता सहित परिजनों को खुशी का ठिकाना नहीं है. सौम्या के पिता भूपेंद्र कुमार गिरि शिक्षक हैं. सौम्या ने बताया कि मेरा सपना डॉक्टर बनने का है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें