27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव-गांव जाकर जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे नेता

भाजपा ने तेज किया प्रचार अभियान सीवान : विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. शनिवार को स्थानीय राजदेव सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई.जिसमें भाजपा उम्मीदवार टुन्नजी पांडे के पक्ष में प्रचार अभियान तेज करने का निर्णय […]

भाजपा ने तेज किया प्रचार अभियान
सीवान : विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. शनिवार को स्थानीय राजदेव सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई.जिसमें भाजपा उम्मीदवार टुन्नजी पांडे के पक्ष में प्रचार अभियान तेज करने का निर्णय लिया.
बैठक में भाजपा के अलावा घटक दल के लोजपा व रालोसपा के नेतागण शामिल रहे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजग संयोजक व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ विकास के संघर्ष को तेज करने के लिए राजग चुनाव में हिस्सा ले रही है.गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं के मदद से टुन्नजी पांडे को एमएलसी चुनाव में जीत हासिल होगी. विधायक व्यासदेव प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता अराजकता के माहौल में जी रही है.
अगले विधान सभा चुनाव में भाजपा गंठबंधन को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी. बैठक में विधायक विक्रम कुंअर,आशा पाठक,पूर्व एमएलसी मनोज सिंह,नगर उप सभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,डा.चंद्रमा सिंह,मुजफ्फर इमाम,धर्मनाथ राय,भाजपा जिला मंत्री राहुल तिवारी,महामंत्री संजय पांडे व धर्मेद्र पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
सपना बेचती है भाजपा : प्रभुनाथ
महाराजगंज. भाजपा सपना बेचने का काम करती है. बिहार में भाजपा के लिए यह झांसे का दौर चल रहा है. बिहार की जनता सब समझ रही है. उक्त बातें महाराजगंज के पूर्व एमपी व राजद के वरीय नेता प्रभुनाथ सिंह ने कही. पूर्व सांसद ने कहा मैं कथनी नहीं करनी में विश्वास करता हूं.
निर्वाचन क्षेत्र की बात हो या देश की सबसे बड़ी पंचायत जनता प्रभुनाथ के बातों को सुनी है और धरातल पर देखी है. भाजपा के लोग जनता को मुंगेरी लाल की सपने दिखा रहे है. झूठी बातों में जनता को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे है. बिहार की जनता समझती है. नीति नजरिया और सोच बदलने से विकास की स्थिति बदलेगी. भाजपा सरकार में कॉरपोरेट घरानों का कद बढ़ा है. किसानों को मिलने वाले लोन का फायदा बैंकों से अमीर ले रहे हैं.
पहले दिन धनंजय ने लिया परचा वापस
सीवान.विधान परिषद सदस्य के लिए चल रहे निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शनिवार को नामांकन पत्र वापसी का पहला दिन रहा. इस दौरान निर्दलीय धनंजय पांडे ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. ऐसे में अभी चुनाव मैदान में सात उम्मीदवार रह गये हैं. परचा वापसी की अंतिम तिथि 22 जून दिन सोमवार है. ऐसे में भाजपा के टुन्नजी पांडे,महा गंठबंधन के विनोद कुमार,भाकपा माले की सोहिला देवी, निर्दलीय मो.चांद,विनय कुमार पांडे, नंदजी चौधरी व संजय कुमार चुनाव मैदान में रह गये हैं. रविवार को अवकाश के चलते नामांकन वापसी का कार्य नहीं हो सकेगा.
गंठबंधन की होगी जीत
महाराजगंज : विधान परिषद चुनाव में महा गंठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल की चुनाव में जीत होगी. शहर के आशीर्वाद कॉम्पलेक्स के प्रांगण में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए जदयू,राजद,कांग्रेस के नेताओं ने की.नेताओं ने कहा कि महा गंठबंधन की जीत पक्की है.
मौके पर सुरेंद्र पांडेय, अरविंद कुमार गुप्ता, ध्रुव यादव, जगदीश सिंह, झामबामा, राकेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें