18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में पेशी से लौट रहा कैदी हथकड़ी निकाल कर फरार

हत्याकांड का मुख्य आरोपित था फरार कैदी सीवान. हत्याकांड का एक कैदी शनिवार को पेशी के दौरान कचहरी रोड से फरार हो गया. गोरेयाकोठी थानाक्षेत्र के करपलिया गांव निवासी पीर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद असलम पचरुखी थानाकांड संख्या 116/15 में जेल में था. कोर्ट के आदेश पर कैदी को मंडल कारा से सदर हाजत पुलिस […]

हत्याकांड का मुख्य आरोपित था फरार कैदी सीवान. हत्याकांड का एक कैदी शनिवार को पेशी के दौरान कचहरी रोड से फरार हो गया. गोरेयाकोठी थानाक्षेत्र के करपलिया गांव निवासी पीर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद असलम पचरुखी थानाकांड संख्या 116/15 में जेल में था. कोर्ट के आदेश पर कैदी को मंडल कारा से सदर हाजत पुलिस द्वारा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. बताते हैं कि बसंतपुर के पुलिस पदाधिकारी दिनेश राम ने कांड संख्या 61/15 में कैदी को रिमांड के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन दिया था. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री श्रीवास्तव नेे हत्या के मामले में रिमांड किया. पेशी कराने के बाद सदर हाजत के हवलदार विजय शर्मा, मनोकामना सिंह व सिपाही दिलीप कुमार कैदी मोहम्मद असलम सहित सात कैदियों को सदर हाजत ले जा रहे थे. कचहरी दुर्गा मंदिर के पास भीड़ का लाभ उठा कर असलम हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग गया. मालूम हो कि बसंतपुर थानाकांड संख्या 61/15 में जीवीनगर थाना के जगदीशपुर निवासी लालबाबू सिंह ने अपने भतीजा रणजीत सिंह की हत्या मामले में मोहम्मद असलम, हियातपुर निवासी मो शाहिद मियां, जगदीशपुर निवासी बाबूदीन मियां तथा मेराज मियां को नामजद किया था. इस मामले में शाहिद मियां पूर्व से ही जेल में है, जिसकी जमानत याचिका श्री श्रीवास्तव की कोर्ट से खारिज हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें