फोटो-09-मंदिर परिसर में मौजूद दूल्हा 10-आपस में नोंक झोंक करते वर व वधू पक्ष मंदिर में आयोजित कार्यक्रम अचानक टलने पर दोनों पक्ष भिड़े-कचहरी परिसर में आधे घंटे तक वर व वधू पक्ष में होती रही मारपीट सीवान. शुक्रवार को शहर के कचहरी परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में उस समय अफरा -तफरी मच गयी,जब दुल्हन ने नाटे कद का दूल्हा कहते हुए शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक मान मनौव्वल चलता रहा. इस पर भी बात न बनने पर दोनों पक्ष मेंे मारपीट शुरू हो गयी.आखिरकार एक दूसरे को सबक सिखाने की धमकी देते हुए दोनों पक्ष विवाह स्थल से अपने घर के लिए रवाना हुए.बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर छाफी छपरा टोला के सभा पुरी की बेटी अनीता की शादी दरौंदा प्रखंड के उजांय नवका टोला निवासी कृष्णा गिरि के बेटे सोनू के साथ पूर्व में तय हुई थी, जिसके तहत सुबह विवाह कार्यक्रम के लिए दूल्हा व दुल्हन पक्ष कचहरी मंदिर परिसर पहुंचे.यहां पंडित की मौजूदगी में दोनों पक्ष की उपस्थिति में विवाह का अनुष्ठान प्रारंभ हुआ.लेकिन, अचानक मांगलिक कार्यक्रम रूक गया,जब अनिता ने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि दुल्हा नाटे कद का है.यह सुन कर दूल्हा पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गये. दूल्हा पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि कन्या पक्ष ने गरीबी का दर्द बयां करते हुए किसी तरह दुल्हन को स्वीकार करने का आग्रह किया था.इसके लिए बेटी के पिता ने रकम भी ली थी.यह सुन दुल्हन के घर के सदस्य आरोप को गलत बताते हुए उग्र हो गये.जिसके चलते दोनों पक्ष एक – दूसरे पर टूट पड़े. दूल्हा पक्ष के कुछ सदस्य जबरन शादी करने पर अड़े रहे.
BREAKING NEWS
नाटे कद का दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इनकार
फोटो-09-मंदिर परिसर में मौजूद दूल्हा 10-आपस में नोंक झोंक करते वर व वधू पक्ष मंदिर में आयोजित कार्यक्रम अचानक टलने पर दोनों पक्ष भिड़े-कचहरी परिसर में आधे घंटे तक वर व वधू पक्ष में होती रही मारपीट सीवान. शुक्रवार को शहर के कचहरी परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में उस समय अफरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement