23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को होगा वीएम इंटर कॉलेज में योगाभ्यास का कार्यक्रम

सीवान. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिले में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें योग के संबंध में जानकारी दी जायेगी. नगर के वीएम इंटर कॉलेज के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर दया नंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया […]

सीवान. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिले में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें योग के संबंध में जानकारी दी जायेगी. नगर के वीएम इंटर कॉलेज के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर दया नंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने दी. उन्होंने ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल देन है. योग मात्र व्यायाम नहीं है बल्कि स्वयं के साथ विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है. बीडीओ को निलंबन करने की मांग सीवान. गरीब बचाओ संघर्ष मोरचा के संयोजक धर्मेंद्र चंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर कहा है कि मैरवा के बीडीओ को निलंबित किया जाये. उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि अनुमंडल पदाधिकारी से कबीर अंत्येष्टि योजना के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगा था. जिसके लिए बीडीओ के कार्यालय में राशि जमा कर दिया. लेकिन आज तक सूचना नहीं मिली. आंख जांच शिविर का हुआ आयोजन सीवान. नगर के गांधी मैदान, डीएवी मोड़,शेखर सिनेमा आदि जगहों पर टाइटन आइ प्लस के द्वारा मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों लोगों की आंख जांच की गई. साथ हीं चश्मे का मरम्मत किया गया. इस दौरान नेत्र विज्ञानी सुमंत कुमार ने लोगों को आंख के संबंध में जानकारी दी. इस मौके पर राहुल राज, प्रिंस कुमार, ग्यासुदीन, धनकेश्वर तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें