27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता

कैरियर काउंसेलिग में छात्र-छात्राओं ने विशेषज्ञों से पूछे कई सवाल सीवान : अपने भविष्य के प्रति चिंतित व सजग छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को शहर के महादेवा स्थिति अवनीत फिजिक्स क्लासेज में प्रभात खबर द्वारा आयोजित कैरियर काउंसेलिंग में महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं व कोर्सेज के बारे में कई सवाल पूछे. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दिये […]

कैरियर काउंसेलिग में छात्र-छात्राओं ने विशेषज्ञों से पूछे कई सवाल
सीवान : अपने भविष्य के प्रति चिंतित व सजग छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को शहर के महादेवा स्थिति अवनीत फिजिक्स क्लासेज में प्रभात खबर द्वारा आयोजित कैरियर काउंसेलिंग में महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं व कोर्सेज के बारे में कई सवाल पूछे. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दिये छात्रों में कोई यूपीएससी,बीपीएससी को फतह करने के बारे में जानने का प्रयास कर रहा था तो कोई आइआइटी,एआइपीएमटी में सफलता प्राप्त करने के बारे में विशेषज्ञों से टिप्स जानना चाह रहा था.
वहीं, एनडीए व सीए जैसे महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला कैसे हो, इसके बारे में जानने के लिए प्रयासरत था. छात्रों के इन सवालों का जहां टू द प्वाइंट जवाब एक्सपर्ट दे रहे थे , वही टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने की भी बात कह रहे थे. कैरियर से जुड़े मामलों में सबसे ज्यादा सवाल मेडिकल व इंजीनियरिंग सेक्टर से पूछे गये. वही लड़कियों का रूझान सबसे ज्यादा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तरफ था.
अपने लक्ष्य के प्रति हों समर्पित : आइआइटी वएआइपीएमटी एक्सपर्ट अवनीत कुमार, एम कुमार, अशोक कुमार व जय कुमार ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना जरूरी है. साथ ही यह भी जरूरी है कि अपने प्रयास के क्रम में अब तक आपने क्या किया. उन्होने बताया कि समय के साथ आइआइटी ने भी दाखिले के संबंध में पैटर्न में बदलाव किया है. पहले एक चरण में होनेवाली परीक्षा अब दो चरणों में आयोजित की जा रही है. इसलिए लक्ष्य हासिल करने के लिए विषयवार अध्ययन जरूरी है.
विषयों का टू द प्वाइंट करें अध्ययन : सीए व एमबीए परीक्षा की तैयारी करानेवाले कॉमर्स शिक्षक मो इमाम व गोविंद कुमार का कहना था कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए टू द प्वाइंट अध्ययन की जरूरत है. इसके लिए अच्छे लेखकों की पुस्तकें काफी मददगार साबित होंगी. उन्होंने कहा कि इंटर पास छात्रों के लिए सीए व बीबीए जैसे कोर्स काफी अच्छे हैं. इसमें पैसा व शोहरत दोनों मिलता है.
टाइम मैनेजमेंट पर दें ध्यान : जीएस के एक्सपर्ट विनय कुमार का कहना था यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग व मैनेजमेंट में सफलता प्राप्ति के लिए टाइम मैनेजमेंट का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए निरंतर अभ्यास का होना जरूरी है. मैट्रिक व इंटर पास छात्रों के लिए रेलवे तथा एसएससी में काफी संभावना है.
संभावनाओं को मिली उड़ान : गुरुवार को शहर के महादेवा में आयोजित प्रभात खबर कैरियर काउंसेलिंग में भाग लेने आये छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं था. सही मार्गदर्शन व उचित सलाह मिलने के बाद छात्र काफी उत्साहित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें