35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्र वदन उच्च विद्यालय में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होने से छात्र मायूस

हसनपुरा : हसनपुरा प्रखंड स्थिति चंद्र वदन उच्च विद्यालय उसरी धनौती के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन से कंप्यूटर की पढ़ाई करने की मांग की है. तकनीकी क्रांति के इस युग में जहां बच्चे पैदा होने के साथ ही मोबाइल से खेलना शुरू कर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस विद्यालय के छात्रों में इस […]

हसनपुरा : हसनपुरा प्रखंड स्थिति चंद्र वदन उच्च विद्यालय उसरी धनौती के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन से कंप्यूटर की पढ़ाई करने की मांग की है. तकनीकी क्रांति के इस युग में जहां बच्चे पैदा होने के साथ ही मोबाइल से खेलना शुरू कर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस विद्यालय के छात्रों में इस बात को लेकर निराशा है कि यहां कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती है.
छात्रों को इस बात का भी मलाल है कि बगल के स्कूल जहां क ंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाती है, वहीं हमारे विद्यालय प्रशासन को इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखती है. इस संबंध में अभी तक विद्यालय प्रशासन की ओर से कोई पत्र भी विभाग को नहीं लिखा गया है, जिससे कि विभाग इस बात पर अमल कर सके.
चंद्र वदन उच्च विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या लगभग 13 सौ के करीब है, जिसमें वर्ग नौ में पढ़नेवाले छात्रों की संख्या सात सौ व वर्ग दशम में पढ़नेवाले छात्रों की संख्या छह सौ के करीब है. इस विद्यालय के छात्र अंकित कुमार, धनु कुमार,प्रियंका कुमारी, शकीना खातून, रुखसाना खातून, शबनम खातून, अलीशा अबीन, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी व पिंटू कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन से कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करने की मांग की हैं. रुखसाना का कहना है कि समय की मांग के अनुसार हम छात्रों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करना बहुत ही जरूरी है.
पूजा कुमारी का कहना है कि आज के तकनीकी युग में मनुष्य के लिए कंप्यूटर जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. शकीना खातून ने सवालिया लहजे में कहा कि जब बगल के विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है,तो हमलोगों के साथ विभाग द्वारा भेदभाव क्यों किया जा रहा हैं.
क्या कहते हैं प्राचार्य
जनवरी, 2014 से पदस्थापित प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करने के लिए विभाग को कभी पत्र नहीं भेजा गया. यहां तक कि हमारे पूर्ववर्ती प्रधानाध्यापक द्वारा भी पत्र नहीं दिया जा गया था. विद्यालय के छात्र कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की भी जिम्मेवारी बनती है कि वह इस संबंध में अमल करे.
अब्दुल रहमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें