18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी विभाग अंक पत्र लेकर पहुंचा बोर्ड, जांच शुरू

प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर प्राथमिकी तय उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है जांच 10 जून तक ही सौंप देनी थी सूचीसीवान. उच्च न्यायालय के आदेश पर फर्जी शिक्षक जांच मामले में निगरानी विभाग द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में प्लस टू के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों […]

प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर प्राथमिकी तय उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है जांच 10 जून तक ही सौंप देनी थी सूचीसीवान. उच्च न्यायालय के आदेश पर फर्जी शिक्षक जांच मामले में निगरानी विभाग द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में प्लस टू के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को लेकर निगरानी विभाग बोर्ड पहंुच गया है. वहां अंक पत्रों सहित संबंधित अन्य प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी. फर्जी पाये जाने पर प्राथमिकी तय है. सुविधा के लिहाज से प्रमाणपत्र को बोर्ड वाइज अलग-अलग कर लिया गया है, ताकि जांच के समय परेशानियों से बचा जा सके. निगरानी विभाग की टीम के साथ शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी को भी जांच में सहयोग के लिए लगाया गया है. अब तक निगरानी विभाग को प्लस टू के शिक्षकों का ही प्रमाणपत्र मिल सका है. वहीं, माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का प्रमाणपत्र निगरानी विभाग को सौंपने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है, जबकि प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की छाया प्रति स्थापना को प्राप्त होने में अभी और समय लग सकता है. मालूम को कि जिले में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक लगभग 12,500 से अधिक शिक्षक हैं, जिनमें प्लस टू के शिक्षकों की संख्या 375 के करीब है. वहीं, माध्यमिक शिक्षकोें की संख्या 1150 व शेष प्राथमिक स्तर के शिक्षक हैं. डीपीओ (स्थापना) एए खां ने बताया कि बाद में 39 बिंदुओं पर सूचना मांगे जाने के कारण निगरानी विभाग को सूची सौंपने मेंे देरी हो रही है. पहले इसको 10 जून तक ही सौंप देनी थी. इधर, जांच की सूचना पर कई शिक्षकों की नींद उड़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें