सीवान. मुफस्सिल के पुरैना गांव में स्थित ट्रिगर गुड्स प्रा. लि. देशी मद्य भंडार में काम कर रहे एक सुपरवाइजर ने गोपालगंज के सेमरही निवासी भीम यादव व तीन अज्ञात के खिलाफ मामा दर्ज कराया है. उसने आरोप लगाया है कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर उक्त लोगों ने मारपीट की. वहीं दरौंदा थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर निवासी दिलीप कुमार महतो ने गांव के ही नवल सिंह, डब्ल्यू सिंह, रंजन सिंह, अमरजीत सिंह, संजीव सिंह व अभिमन्यु सिंह के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के भामोपाली निवासी देव नारायण दत्त ने गांव के ही बीरबल सिंह, शंभु सिंह, भोला सिंह, उमाशंकर सिंह व सात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि उन लोगों ने चंदेश्वर सिंह को मारपीट कर जख्मी कर 15 हजार हजार नकद व सोने की चेन छीन लिये. तीन बाइकों की चोरी सीवान . रघुनाथपुर थाने के गड़ार निवासी रघुवंश दूबे सीवान मैरवा मेन रोड स्थित सहारा इंडिया कार्यालय के नीचे अपनी बाइक खड़ी कर अपने बहनोई नरेंद्र ओझा से मिलने चले गये. लौटे तो वहां बाइक नहीं थी. वहीं बड़हरिया के मोहन साह ने सिसवन झाला लक्ष्मीपुर बथान में एक तिलक समारोह में शामिल होने गये थे. वहीं से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक की चोरी कर ली. वहीं मैरवा थाने के लक्ष्मीपुर निवासी नंद लाल साह की बाइक फतेहपुर शिवाजी नगर से चोरी हो गयी. पुलिस मामलों को दर्ज कर छानबीन कर रही है. घर में चोरीसीवान . एमएच नगर हसनपुरा निवासी संतोष कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने गहना, लेप टॉप व अन्य सामान की चोरी कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद व मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज
सीवान. मुफस्सिल के पुरैना गांव में स्थित ट्रिगर गुड्स प्रा. लि. देशी मद्य भंडार में काम कर रहे एक सुपरवाइजर ने गोपालगंज के सेमरही निवासी भीम यादव व तीन अज्ञात के खिलाफ मामा दर्ज कराया है. उसने आरोप लगाया है कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर उक्त लोगों ने मारपीट की. वहीं दरौंदा थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement