18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से कामकाज ठप

सीवान : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वावधान में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से समाहरणालय सहित प्रखंड कार्यालयों में कामकाज बुरी तरह बाधित हो गया. प्रखंड कार्यालयों में संचालित आरटीपीएस काउंटर पर जाति, निवास व […]

सीवान : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वावधान में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से समाहरणालय सहित प्रखंड कार्यालयों में कामकाज बुरी तरह बाधित हो गया.
प्रखंड कार्यालयों में संचालित आरटीपीएस काउंटर पर जाति, निवास व आय तथा अन्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं दूसरी ओर कार्यपालक सहायकों द्वारा कामकाज ठप कर दिये जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दूसरी ओर उन जरूरत मंद लोगों को ज्यादा परेशानियां हुईं, जिन्हें प्रमाण पत्रों की सख्त जरूरत है. सदर प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर सहित अन्य विभागों में कार्यरत संबंधित कर्मी नदारद थे. सदर प्रखंड के सियाड़ी मठिया गांव निवासी संदीप पर्वत ने बताया कि उन्हें तत्काल आय प्रमाणपत्र की जरूरत है, जिसे वे बनवाने के लिए पटना से छुट्टी लेकर गांव आये थे. ऐसे ही अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज बुरी तरह बाधित हुआ है. हड़ताल पूरी तरह सफल है. जब तक सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी, तब तक काम पर लौटने का प्रश्न ही नहीं है.
अभिषेक कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष, कार्यपालक सहायक संघ, सीवान
कार्यपालक सहायकों के बदौलत समाहरणालय, अनुमंडल, डीआरडीए , जिला निबंधन, अपर निबंधन,आरटीपीएस, विद्युत, इंदिरा आवास, आपूर्ति, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भूमि उपसमाहर्ता, जन शिकायत कल्याण से लेकर प्रखंड और अंचल की सभी तरह की योजनाओं का ऑनलाइन क्रियान्वयन एवं लिपिकों की भांति कार्यालय का कार्य संपादित किया जाता है.
इससे सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जमीन का निबंधन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, कन्या विवाह, निवास, जाति, आय, दाखिल-खारिज, इंदिरा आवास योजना, छात्रवृत्ति सहित कई योजनाओं का लाभ लाभुकों एवं आम लोगों को नहीं मिल मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें