21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षकों का धरना 25वें दिन भी रहा जारी

सीवान. पांच सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना 25 वें दिन भी जारी रहा. जिले के गृहरक्षकों ने सोमवार को जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. श्री सिंह ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. […]

सीवान. पांच सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना 25 वें दिन भी जारी रहा. जिले के गृहरक्षकों ने सोमवार को जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. श्री सिंह ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. गृहरक्षक मंगलवार से सरकार के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. मौके पर शिवजी प्रसाद गुप्ता, सीताराम यादव, अमरेंद्र सिंह, कन्हैया चौधरी,मो मुसलिम, सुधीर कुमार, अर्जुन सिंह, कन्हैया लाल सिंह, राजा चौधरी, अरबिंद कुमार ओझा, भगवान सिंह, कैलाश सिंह, दारोगा राम, रंजन बिहारी, अंजनी श्रीवास्तव, अली हसन, राजकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, किताबुद्दीन, दिलनवाज अमहद समेत अन्य लोग उपस्थित थे. 14 जून को लगेगा रक्तदान शिविरसीवान. विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर आगामी 14 जून को सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. रक्तदान करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी. इस मौके पर रक्तदाताओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. दो सौ छात्र शामिल हुए प्रायोगिक परीक्षा में सीवान. प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा आयोजित चित्रकला की प्रायोगिक परीक्षा आर्य समाज मंदिर में रविवार को संपन्न हुई. यह परीक्षा संगीत कला विकास परिषद के तत्वावधान में हुई. परीक्षा में नटराज आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट, आकृति आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट व चित्रकला केंद्र आराध्या के दो सौ छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. मौके पर पारसनाथ श्रीवास्तव, रामानुज मिश्र, संतोष कुमार, सुनील कुमार बंगुल, मनोज कुमार मिश्र, राजू कुमार पांडे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें