Advertisement
जहरीली शराब से दो मरे
जामो (सीवान) : थाना क्षेत्र के बरहोगा जदु बढ़ई टोले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है. शुक्रवार की शाम बढ़ई टोला गांव के महातम सिंह तथा राजन सिंह बगल के डुमरी जनता बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शराब पीने गये. […]
जामो (सीवान) : थाना क्षेत्र के बरहोगा जदु बढ़ई टोले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है. शुक्रवार की शाम बढ़ई टोला गांव के महातम सिंह तथा राजन सिंह बगल के डुमरी जनता बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शराब पीने गये.
राजन सिंह शराब का कुछ अधिक ही सेवन करते थे, वहीं महातम सिंह कभी-कभार ही शराब का सेवन करते थे. शुक्रवार को एक-एक कर दोनों शराब दुकान पर गये.
दोनों ने शराब पी. इसके बाद महातम सिंह दुकान पर ही गिर गये तथा उनकी मृत्यु वहीं पर हो गयी. वहीं राजन सिंह अचेत हो गये. गंभीर हालत में उन्हें सीवान लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया,मगर थोड़ी देर बाद उनकी भी मृत्यु हो गयी. डुमरी बाजार के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब दोनों शराब पी रहे थे कि बाइक सवार एक युवक आया तथा कफ सिरप की एक बोतल दोनों को थमा दी. कफ सिरप पीने के बाद ही यह घटना घटी. वहीं दोनों मृतकों के परिजन मौत को संदेहास्पद बता रहे हैं.
परिजनों का मानना है कि मौत का कारण सिर्फ शराब का नशा ही नहीं है, जो युवक बाइक से आया था, वह पहचान में नहीं आया है. उसकी पहचान के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पायेगा. घटना की सूचना पाकर जामो थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
घटना के बाद शराब दुकानदार दुकान बंद कर फरार है. घटना के बाद राजन सिंह व महातम सिंह के परिजनों में कोहराम मचा है. स्थानीय मुखिया मनोज कुमार सिंह ने दोनों परिवारों के परिजनों ढाढ़स बंधाया. मुखिया ने बताया कि दोनों की मौत के असली कारणों का पता करने के लिए पुलिस से आग्रह किया जायेगा. वहीं थानाध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने बताया कि घटना के बाद आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जायेगी.
घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
महातम सिंह तथा राजन सिंह की मौत के बाद गांव में गमगीन माहौल कायम है. वहीं जब पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव गांव में लाये गये,तो चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. महातम सिंह का छोटा पुत्र विपिन रह- रह कर बेहोश हो जा रहा था.वहीं राजन सिंह की पत्नी रूबी देवी बच्चे के सिर से पिता का साया उठ जाने से अपने को कोस रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement