बड़हरिया : थाना क्षेत्र के तेतहली पूरब टोले में नवजात शिशु को गला दबा कर मार डालने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि पिता ने ही अपनी 15 दिनों की बच्ची को गुरुवार की रात गरदन दबा कर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह चाहता था कि उसे पहली संतान पुत्र के रूप में पैदा हो.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भामोपाली के रामा महतो का पुत्र उपेंद्र महतो गुरुवार की शाम को अपनी ससुराल तेतहली पूरब टोला के महाजन महतो के घर आया था. महाजन महतो की पुत्री व उपेंद्र महतो की पत्नी पानमती देवी अपनी नवजात बच्ची को चारपाई पर सुला कर शौच के लिए चली गयी. इसी दौरान उपेंद्र ने 15 दिन की बच्ची की हत्या गला दबा कर कर दी. बच्ची की मौत से आहत पानमती देवी दहाड़ मार कर रोने लगी व उसके परिजनों ने इस घटना की खबर पुलिस को दी.
थानाध्यक्ष एलएन महतो ने अपनी बच्ची के हत्यारे उपेंद्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि उपेंद्र महतो नशे में धुत था. बहरहाल इस घटना की जानकारी होने पर सभी मर्माहत है. सनद रहे कि उपेंद्र सिंह की शादी साल भर पहले ही पानमती से हुई थी.