हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरी खुर्द गांव में शुक्र वार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी हसनपुरा में कराया गया. इस मामले में दोनों ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के विजय शर्मा ने आवेदन में कहा है कि सुनील शर्मा आकर गाली-गलौज करने लगे तथा मना करने पर परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की सुमन देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि बच्चों को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष से पूछने गयी, तो मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों के भी घायल होने की खबर है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया के दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.भाजपा नेता को किया घायल हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के भाजपा नेता को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्राप्त सूचना के अनुसार मड़कन निवासी नंदजी प्रसाद अपने संबंधियों से मिल कर घर लौट रहे थे. वे जैसे ही बड़रम और छाता के बीच पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक रोकवा कर कट्टे से उनके सिर पर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद अपराधी उनकी हीरो होंडा बाइक छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
BREAKING NEWS
बच्चों के विवाद में आधा दर्जन जख्मी
हसनपुरा . एमएच नगर थाने के उसरी खुर्द गांव में शुक्र वार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पीएचसी हसनपुरा में कराया गया. इस मामले में दोनों ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement