भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक 20 वर्षीया युवती की मौत हो गयी. मृतका लक्ष्मण मांझी की पुत्री रागिनी कुमारी है. वह राजेंद्र कॉलेज छपरा के बीए थर्ड पार्ट की छात्रा थी. सूचना पाकर जब पुलिस उसके घर गयी, तो परिजन उसे फांसी के फंदे से नीचे उतार चुके थे.
गले में निशान दिखायी दे रहा था. दुपट्टे को गले में बांध कर उसने आत्म हत्या की थी. मृतका की मां उर्मिला देवी का कहना था कि खाना बनाने को लेकर विवाद होने पर उसने यह कदम उठाया. घटना सुबह आठ बजे के आस-पास की है.
थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. युवती ने आत्म हत्या की है या उसकी किसी ने हत्या की है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है.