हुसैनगंज . हुसैनगंज थाने के चांप में गुरुवार को डीएम व डीसीएलआर के आदेश पर सीओ राकेश रंजन समेत राजस्व कर्मी अनुज कुमार, अनिल कुमार व अमीन जमादार अली जब जमीन की नापी दलित बस्ती में करनी चाही, तभी गांव के शमशाद अली फारूखी, इकबाल अली फारूखी ने कहा कि इसका मामला डीसीएलआर के यहां चल रहा है. मालूम हो कि इस मामले में दलित बस्ती के 17 लोगों को 1995 में सरकारी परचा बना कर दिया था. तभी से इस मामले में 17 लोगों को तीन-तीन डिसमिल जमीन मापी कर देने का सरकार का आदेश प्राप्त था. इसी मामले को ले जमीन दलितों को नहीं मिली और बैरंग हुसैनगंज अंचल प्रशासन लौट आया.छक्का टोला ने मुर्गिया टोला को हराया फोटो- 10 कबूतर उड़ा कर मैच का उद्घाटन करते अतिथि. बड़हरिया . प्रखंड के माधोपुर स्थित खेल मैदान में माधोपुर 11 क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 के तत्वावधान में बुधवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच छक्का टोला व मुर्गिया टोला के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रिजवान अहमद , पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, समी अहमद आदि ने कबूतर उड़ा कर व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. छक्का टोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 94 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुर्गिया टोला की टीम नौ ओवरों में मात्र 35 रन बना कर सिमट गयी. छक्का टोला के खिलाड़ी सन्नी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर आयोजक मो हुसैन, गुफरान अहमद, समी अहमद, एजाजुल हक, मुमताजुल हक, खुशी अहमद, नेयाज अहमद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नहीं हो सकी जमीन की मापी
हुसैनगंज . हुसैनगंज थाने के चांप में गुरुवार को डीएम व डीसीएलआर के आदेश पर सीओ राकेश रंजन समेत राजस्व कर्मी अनुज कुमार, अनिल कुमार व अमीन जमादार अली जब जमीन की नापी दलित बस्ती में करनी चाही, तभी गांव के शमशाद अली फारूखी, इकबाल अली फारूखी ने कहा कि इसका मामला डीसीएलआर के यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement