Advertisement
बघौना के महादलित टोले में दूसरे दिन भी छायी रही उदासी
सिसवन : प्रखंड के बघौना गांव के महादलित टोले में मिट्टी धंसने की घटना में तीन बच्चों के मौत के बाद दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा. घरों में निराशा व उदासी का माहौल कायम है. वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शव रविवार की देर शाम बघौना गांव लाये गये, […]
सिसवन : प्रखंड के बघौना गांव के महादलित टोले में मिट्टी धंसने की घटना में तीन बच्चों के मौत के बाद दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा. घरों में निराशा व उदासी का माहौल कायम है. वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शव रविवार की देर शाम बघौना गांव लाये गये, जहां परिजनों ने सरयू नदी स्थित जई छपरा घाट पर अंतिम संस्कार किया.
घायलों को अस्पताल से मिली छुट्टी : घटना में घायल गुड़िया, अनमोल व अमर को सोमवार की सुबह सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अब ये तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. सिंधु कुमारी व शिल्पी कुमारी को रविवार की शाम में ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी.
परिजनों को मिली पारिवारिक लाभ योजना की राशि : बीडीओ अभिषेक चंदन ने सोमवार को बघौना गांव पहुंच मृत तीनों बच्चों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये दिये. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग से भी मुआवजा मिलेगा. एसडीओ दुर्गेश कुमारके मुताबिक एक घायल बच्चे के पिता की मौत पहले ही हो गयी है. इसलिए उसे पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ दिया जायेगा.
सांसद ने दी सहायता राशि : सांसद पुत्र चंद्रविजय प्रकाश यादव ने बघौना महादलित टोले में मृत बच्चों के परिजनों को सांसद के वेतन से दो-दो हजार रुपये की सहायता राशि दी. बसपा नेता गणोश राम, स्थानीय कार्यकर्ता नमूना पासवान ने बघौना जाकर परिजनों को सहायता दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement