27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसलामिया में नामांकन के लिए आवेदन एक जून से

सीवान : जिले में जय प्रकाश विश्व विद्यालय से संबंधन प्राप्त अल्प संख्यक महाविद्यालय के रूप में स्थापित जेडए इसलामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक वर्ग में नामांकन प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी. यहां 17 विषयों में स्नातक की पढ़ाई होती है. संस्कृत व फारसी विषय में भी पढ़ाई की अनुमति मिल गयी है, लेकिन […]

सीवान : जिले में जय प्रकाश विश्व विद्यालय से संबंधन प्राप्त अल्प संख्यक महाविद्यालय के रूप में स्थापित जेडए इसलामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक वर्ग में नामांकन प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी. यहां 17 विषयों में स्नातक की पढ़ाई होती है. संस्कृत व फारसी विषय में भी पढ़ाई की अनुमति मिल गयी है, लेकिन सीटों का एलाटमेंट नहीं होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.
जिले के अन्य महाविद्यालयों की तुलना में यह महाविद्यालय शिक्षक व भवन के मामले में काफी सुदृढ़ है. इस महाविद्यालय में शिक्षकों का स्वीकृत पद 70 है जिसके विरुद्ध सभी विषयों में शिक्षकों की पूर्ण संख्या है. नामांकन प्रक्रिया के तहत एक जून से छात्रों को आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. 30 जून तक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे.
इसके बाद मेरिट के आधार पर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी. यहां स्नातक वर्ग में जिन विषयों की पढ़ाई होती है, उनमें भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन शास्त्र, बॉटनी, जूलॉजी, हिंदी, अंगरेजी, उर्दू, इतिहास,अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, फिलॉस्फी, साइकोलॉजी, भूगोल व वाणिज्य विषय शामिल हैं. गृह विज्ञान व संगीत विषय की पढ़ाई यहां नहीं होती है.
महाविद्यालय का सबल पक्ष : अन्य महाविद्यालयों की तुलना में यहां शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हैं. सभी विषयों के शिक्षक मौजूद हैं.
विषयवार सीटों की संख्या : स्नातक वर्ग में 1425 सीटों पर नामांकन होना है. गणित में 96, रसायन शास्त्र में 96, बॉटनी में 48, जूलॉजी में 69,भौतिक विज्ञान में 96, इतिहास में 128,राजनीति विज्ञान 128, अंगरेजी में 96, हिंदी में 96,फिलॉस्फी में 64,साइकोलॉजी में 128, अर्थशास्त्र में 65, उर्दू में 64, वाणिज्य विषय में 96 व भूगोल में 65 सीटें शामिल हैं. यहां संस्कृत व फारसी में पढ़ाई की अनुमति मिल गयी है, लेकिन सीटों का आवंटन अभी तक नहीं हो सका है. गृह विज्ञान व संगीत विषय की पढ़ाई नहीं होती है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
जून के प्रथम सप्ताह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. एक जून से नामांकन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. आवेदन 30 जून तक लिये जा सकेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा तिथि की घोषणा किये जाने के बाद नामांकन शुरू कर दिया जायेगा.
प्रो असद हसन
प्राचार्य, जेडए इसलामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें