27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ मित्र का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

सीवान : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में संघ मित्र पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. इस विद्यालय से 101 छात्रों ने परीक्षा दी थी. विद्यालय के दो छात्र अविनाश आनंद व नफीस अहमद को 10 सीजीपीए, रितेश तिवारी, शहबाज हुसैन व शुभम सिंह को 9.6, अभिजीत कुमार, अजीत कुमार […]

सीवान : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में संघ मित्र पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. इस विद्यालय से 101 छात्रों ने परीक्षा दी थी. विद्यालय के दो छात्र अविनाश आनंद व नफीस अहमद को 10 सीजीपीए, रितेश तिवारी, शहबाज हुसैन व शुभम सिंह को 9.6, अभिजीत कुमार, अजीत कुमार यादव, अंकित कुमार, राहुल पांडे, रितिका कुमारी, रोहित कुमार सिंह, अब्दुला अहमद सिद्दीकी, ओजस्वेता, पीयूष कुमार व प्रज्ञा द्विवेदी को 9.4, चंद्रशेखर गुप्ता, दीपांशु कुमार व कृष्ण कुमार को 9.2 तथा सुनिष्ठा शांडिल्य, सुजीत कुमार व उत्तम आदित्य को 9 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए हैं.
बिहार पब्लिक स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा : बिहार पब्लिक स्कूल पचौरा मठिया का भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के छात्र हुमा अहमद, आकाश कुमार, अंकित राज, तबस्सुम राजवी, मो रिजवान अहमद, पीयूष प्रियान, रवीना भारती, मृत्युंजय कुमार का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. विद्यालय के 10 छात्रों को 9 से 10 सीजीपीए, 67 छात्रों को 8 से 9 सीजीपीए और 124 छात्रों को 7 से 8 सीजीपीए अंक प्राप्त हुआ है. विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य विनोद प्रसाद सिन्हा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्य की कामना की है.
इन छात्रों का रहा दबदबा : डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव कुमार शाहिल ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का मान बढ़ाया है. मैरवा के प्लस टू विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका ममता कुमारी व अवधेश कुमार के पुत्र गौरव की इच्छा आइआइटी फतह करने की है. गौरव की आरएन सिंह ने बधाई दी है. गौरव शहर के आदर्श नगर महादेवा का निवासी है.
वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्र निधि आनंद मिश्र को 9 सीजीपीए अंक प्राप्त हुआ है. शहर के शास्त्री नगर निवासी मनोज मिश्र व मधु मिश्र की पुत्री निधि की इच्छा डॉक्टर बनने की है. निधि की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है. वहीं डीएवी के छात्र आदर्श कुमार ने भी 8 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है. जीरादेई प्रखंड के सूर्यपुरा गांव निवासी डॉ रामाजी सिंह का पुत्र आदर्श डॉक्टर बनना चाहता है.
महावीरी विद्या मंदिर के छात्र विजय हाता के छात्र पीयूष कुमार ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त कर अपने परिवार का मान बढ़ाया है. पीयूष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. बसंतपुर थाना क्षेत्र के शरीफ जलालपुर गांव निवासी मो हसीर के पुत्र राहेतुल आसकिन उर्फ रिजवी ने केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में 9.8 सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें