हसनपुरा . प्रख्ंाड स्थित सैयद हजरत मखदुम हसन अलैह के मजार पर तीन दिवसीय उर्स का समापन हो गया. उर्स में लोगों ने नेयाज, फातया व चादरपोशी कर मन्नत मांगी. शुक्र वार की रात्रि क व्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने सारी रात कव्वाली का आनंद लिया. मजार के खादिम सफी अहमद ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी बलिया, गोरखपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी सहित अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और चादरपोशी की.बीएलओ की बैठकहसनपुरा . प्रख्ंाड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह बीआरसी कार्यालय परिसर में शनिवार को सीओ अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रख्ंाड के संबंधित सभी बीएलओ की बैठक की गयी. इस दौरान प्रपत्र 6,7 व 8 जमा करवा गया. सीओ श्री सिंह ने बताया कि आगामी मंगलवार को बीएलओ की विशेष बैठक होगी तथा इसके साथ-साथ सभी बीएलओ आगामी सात जून को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित होकर संबंधित कार्य करेंगे. इस मौके पर सभी बीएलओ उपस्थित थे.कृषि सलाहकार हड़ताल पर, कार्य बाधितहसनपुरा . प्रख्ंाड कृषि सलाहकारों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण कार्य बाधित हो गया है. कृषि सलाहकारों में दीपक कुमार, कलाम अंसारी, उदय पांडेय, जवाहर राम, संतोष चौैधरी, रामेश्वर साह, राजेश शर्मा, पुनिता कुमारी, उमेश प्रसाद, जमशेद अली तथा रामा सिंह आदि ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, हमलोगों को आंदोलन जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
हसनपुरा में तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन
हसनपुरा . प्रख्ंाड स्थित सैयद हजरत मखदुम हसन अलैह के मजार पर तीन दिवसीय उर्स का समापन हो गया. उर्स में लोगों ने नेयाज, फातया व चादरपोशी कर मन्नत मांगी. शुक्र वार की रात्रि क व्वाली का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने सारी रात कव्वाली का आनंद लिया. मजार के खादिम सफी अहमद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement