फोटो- 03 जर्जर भवन में संचालित हो रहा स्वास्थ्य केंद्र. प्रतिदिन 35 से 40 मरीजों का होता है इलाजपरची बनाना, मरीज देखना व दवा देना सारा काम डॉक्टर ही करते हैं हुसैनगंज . प्रखंड का उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुनियादी सुविधाओं से पूर्णत: वंचित है. यह अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां पर मरीजों के पीने के लिए पानी और बिजली की कोई सुविधा नहीं है. चिकित्सकों और मरीजों को बैठने के लिए कुरसी, टेबल और बेड भी नहीं हैं. पदस्थापित डॉ एच रहमान ने बताया कि यहां मेरे अलावा कोई स्टाफ नहीं है. मरीजों को देखने के बाद परची बनाना व दवा वितरण स्वयं मेरे द्वारा ही होता है. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सरकार द्वारा कोई दवा भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन पाठक ने आरकेएस की राशि से विभागीय दवा की खरीदारी की गयी है, जो मरीजों को दी जाती हैं. यहां 35 से 40 मरीज प्रति दिन आते हैं. केंद्र का भवन इतना जर्जर है कि डॉक्टर ओपीडी के कार्यों का संपादन बरामदे में करते हैं. मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक विक्रम कुंवर भी तीन-चार बार इस केंद्र का निरीक्षण कर चुके हैं. उनसे भी इस जर्जर भवन को अपने स्तर से बनवाने की मांग की गयी,पर अभी तक किसी वरीय अधिकारी या राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. क्षेत्र के मरीज सुविधाओं के अभाव में अब निजी क्लिनिकों की तरफ जाने लगे हैं. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत या नया भवन बनवाने की मांग की है.
अपनी बदहाली आंसू पर बहा रहा उपस्वास्थ्य केंद्र
फोटो- 03 जर्जर भवन में संचालित हो रहा स्वास्थ्य केंद्र. प्रतिदिन 35 से 40 मरीजों का होता है इलाजपरची बनाना, मरीज देखना व दवा देना सारा काम डॉक्टर ही करते हैं हुसैनगंज . प्रखंड का उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुनियादी सुविधाओं से पूर्णत: वंचित है. यह अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement