महाराजगंज : महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. एसडीओ के बिना अनुमति के लाउडस्पीकर से किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं करना है.
गुरुवार को महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सामने आल्फा इंटरनेशलन इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक इंस्टीट्यूट में विभिन्न ट्रेड में काम करनेवाले इच्छुक लोगों द्वारा इंटरव्यू देने का प्रचार माइक से किया जा रहा था.
जिसे स्थानीय थानाप्रभारी नितेंद्र कुमार द्वारा जब्त कर लिया गया. साथ ही ड्राइवर समेत दो अन्य प्रचार करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाप्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा.
वहीं दूसरी तरफ इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात प्रचारकों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. थानाप्रभारी ने बताया कि फिलहाल आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई की जायेगी.