Advertisement
अपराधियों का तैयार हो रहा डाटा बेस
थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के अपराधियों की सूची सौंपने का एसपी ने दिया आदेश आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले के अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, ताकि उन पर कड़ी […]
थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के अपराधियों की सूची सौंपने का एसपी ने दिया आदेश
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले के अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
इसके तहत जिला बदर, सीसीए व अपराधियों की जमानत रद्द करने आदि की कार्रवाई की जायेगी. इधर, जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से भी लोगों में भय व दहशत व्याप्त है. ऐसी स्थिति में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई किये बिना चुनाव संपन्न नहीं किया जा सकता.
सीवान : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के अपराधियों की सूची कंडिकावार समर्पित करने का निर्देश एसपी ने दिया है. इसके तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों की सूची मांगी गयी है.
साथ ही पिछले दिनों जमानत पर छूटे अपराधियों का भी ्रब्योरा मांगा गया है. इधर, हाल के दिनों में ऐसा देखने को मिला है कि जमानत पर छूटने के बाद अपराधी फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो रहे हैं, जिस कारण भी कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है. ऐसे में इनका जमानत रद्द कराने के लिए कार्रवाई होगी.
सीसीए व जिला बदर करने की अनुशंसा : एसपी ने थानाध्यक्षों से कुख्यात अपराधियों पर सीसीए और जिला बदर करने के लिए भी अनुशंसा मांगी है.
साथ ही पिछली बार की गयी 107 की कार्रवाई के बाद लोगों की सूची मांगते हुए इसे अपडेट कर समर्पित करने का आदेश दिया गया है. थानाध्यक्षों को पेट्रोलिंग, समकालीन अभियान व वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. उनसे ग्रामीण चौकीदारों से क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों के संबंध में दैनिक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.
एक सप्ताह के अंदर सौंपें रिपोर्ट : सभी थानों से एक सप्ताह के अंदर डाटाबेस तैयार कर सौंपने को कहा गया है, ताकि कार्रवाई की जा सके. अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी व लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी नपेंगे.
अपराधियों पर होगी कार्रवाई
अपराध पर रोक लगाने और चुनाव को देखते हुए अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. उन पर सीसीए, जिलाबदर से लेकर अन्य थानों में हाजिरी लगाने व अन्य तरह की कार्रवाई होगी.
107 एवं अन्य निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू की गयी है.
विकास वर्मन, एसपी, सीवान
ऐसे बनाना है डाटा बेस
थानों को अपने क्षेत्र में रहनेवाले अपराधियों या वहां सक्रिय अपराधियों का पूरा डाटा बेस तैयार कर एसपी कार्यालय को सौंपना है. इसमें अपराधी का नाम, पता और आपराधिक बायोडाटा दर्ज होगा. साथ ही विगत दिनों की उसकी गतिविधियां भी दर्ज की जायेंगी. साथ ही जेल से छूटने के बाद उसके रहने का स्थान आदि का भी पूरा ब्योरा देना है.
अपराधी पर अगर पूर्व में चुनाव के दौरान कड़ी कार्रवाई हुई हो, तो उसका भी विवरण दर्ज करना है. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी अंकित करना है. थानाध्यक्षों से यह सूची भी मांगी गयी है कि संदेह के आधार पर कितने लोगों पर निरोधात्मक एवं अन्य तरह की कार्रवाई की जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement