बड़हरिया . प्रखंड के किसानों की फसल क्षति पूर्ति को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. डीएम श्री सिंह ने बताया कि पूरे प्रखंड में 73 सौ किसानों को फसल नुकसान के लिए फसल मुआवजा दिया जा रहा है. किसानों के बैंक खाते में दो करोड़ 53 लाख रुपये भेज दिये गये हैं. पूरे प्रखंड में सात हजार से ज्यादा आवेदक हैं, जिन्होंने अपना बैंक खाता नंबर नहीं दिया है. साथ ही ज्यादातर किसानों ने पुराना रसीद लगाया है. इसके कारण उनके खाते में मुआवजे की राशि नहीं भेजी गयी है. ऐसे किसानों में प्रखंड के राछोपाली, भामोपाली, रामपुर, भोपतपुर सहित अन्य पंचायतों के किसान शामिल हैं. श्री सिंह ने बताया कि यदि ये किसान पंचायत प्रतिनिधियों व अंचल कर्मियों के माध्यम से अपने आवेदन में अपने बैंक खाता नंबर व रसीद देते हंै, तो उनको ये लाभ मिल सकता है. मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, बीइओ नंदलाल राम, रवि शुक्ला, उपप्रमुख फहीम आलम, सलाउद्दीन, सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
फसल क्षति को ले डीएम ने किया औचक निरीक्षण
बड़हरिया . प्रखंड के किसानों की फसल क्षति पूर्ति को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. डीएम श्री सिंह ने बताया कि पूरे प्रखंड में 73 सौ किसानों को फसल नुकसान के लिए फसल मुआवजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement