27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता का संदेश दे रहा ठेपहां का मसजिद टोला

जीरादेई : स्वच्छता के संदेश अब गांव की गलियों में भी सुनाई पड़ने लगे हैं. हर घर में शौचालय की जरूरत बहुतेरे ग्रामीण अब प्रमुखता से महसूस कर रहे हैं. जीरादेई प्रखंड की ठेपहां ग्राम पंचायत का मसजिद टोला क्षेत्र के अन्य गांवों को स्वच्छता का संदेश दे रहा है. मसजिद टोला की आबादी तकरीबन […]

जीरादेई : स्वच्छता के संदेश अब गांव की गलियों में भी सुनाई पड़ने लगे हैं. हर घर में शौचालय की जरूरत बहुतेरे ग्रामीण अब प्रमुखता से महसूस कर रहे हैं. जीरादेई प्रखंड की ठेपहां ग्राम पंचायत का मसजिद टोला क्षेत्र के अन्य गांवों को स्वच्छता का संदेश दे रहा है. मसजिद टोला की आबादी तकरीबन पांच सौ है, जहां विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं.
आम तौर पर पिछले आधे दशक पूर्व तक टोले की गलियों से गुजरने से आसपास के गांवों के लोग परहेज करते थे. कुछ स्थानों पर से गुजरते समय बिना नाक पर रूमाल रख कर जाना मजबूरी होती थी. समय की करवट लेने के साथ ही लोगों के घरों तक पहुंच रहे स्वच्छता के संदेश का असर दिखने लगा. अब यहां के 75 फीसदी से अधिक घरों में शौचालय है.
कुछ परिवारों ने शौचालय निर्माण के लिए जारी सरकारी बजट के साथ ही स्वयं धन खर्च कर सुंदर शौचालय के निर्माण पर जोर दिया. गांव की मुखिया सबिना खातून कहती हैं कि टोले की कुछ महिलाओं ने स्वत: शौचालय की जरूरत को गंभीरता से समझा.चंद महिलाओं की पहल ने पांच सौ आबादी वाले टोले के अधिकतर परिवारों का सोच बदल दिया.
सामूहिक प्रयास का असर रहा कि पिछले एक वर्ष में अधिकतर घरों में शौचालय पूर्ण हो गया. इसमें भी जिन परिवारों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है,उन परिवारों की महिलाएं खेतों में जाने के बजाय अगल-बगल के परिवारों के शौचालय का प्रयोग करती हैं.
खास बात यह है कि स्वच्छता का जहां इन महिलाओं ने हर घरों में संदेश दिया,वहीं खुले में शौच करने वाली महिलाओं पर नजर भी रखती हैं. शुरुआत में ऐसी पहल पर कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार बहुसंख्यक महिलाओं की नसीहत काम आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें