फोटो- 24 जला पड़ा नलकूप का ट्रांसफॉर्मर. वर्षों से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर केवल बिजली का पोल खड़ा है तीन सौ हेक्टेयर तक सिंचाई की है क्षमता भगवानपुर हाट . अपने स्थापना काल से ही दिखावे की वस्तु बन कर रह गया सारी पट्टी गांव स्थित सरकारी नलकूप. 1974 के आस-पास राजकीय ट्यूबवेल पास हुआ था, परंतु तत्कालीन लोगों के वर्चस्व व स्वार्थ की भेंट चढ़ा यह ट्यूबवेल ऊंचे स्थान पर न गाड़ कर नीची जगह पर लगा दिया गया, जिसका खामियाजा लोग आज तक भुगत रहे हैं. नीची जगह पर होने के कारण पानी ऊपर नहीं चढ़ पाता है. इसके लिए नाले का निर्माण कराया गया. कालांतर में एक वर्ष बाद नाला भी बेकार पड़ गया. तत्कालीन डीएम राम भजन सिंह की रुचि लेने के बाद वर्ष 1980 के आसपास इस पर काम हुआ, परंतु वह भी पूरा नहीं हो सका. फिर ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण नलकूप ही बेकार हो गया. लगभग 300 हेक्टेयर क्षेत्र में इससे तीन गांवों के लिए सिंचाई संभव है, जिनमें जगदीशपुर, भगवानपुर एवं सारी पट्टी शामिल हैं. क्या कहते हैं जिला पार्षद विभागीय लापरवाही एवं स्थानीय लोगों की भेदभाव की नीति के कारण सिंचाई से लोग वंचित है. आज भी इसे चालू करा दिया गया, तो तीन गांव के लोगों को सिंचाई करने में अधिक कीमत नहीं देनी पड़ेगी. हरि किशोर सिंह
BREAKING NEWS
दिखावे की वस्तु बना है नलकूप
फोटो- 24 जला पड़ा नलकूप का ट्रांसफॉर्मर. वर्षों से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर केवल बिजली का पोल खड़ा है तीन सौ हेक्टेयर तक सिंचाई की है क्षमता भगवानपुर हाट . अपने स्थापना काल से ही दिखावे की वस्तु बन कर रह गया सारी पट्टी गांव स्थित सरकारी नलकूप. 1974 के आस-पास राजकीय ट्यूबवेल पास हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement