आंदर . बीडीओ सूर्य कुमार साह व प्रखंड प्रमुख प्रतिमा गिरि के नेतृत्व मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीडीपीओ के शामिल नहीं होने पर प्रतिनिधियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सीडीपीओ पर कार्रवाई का बीडीओ द्वारा आश्वासन देने के बाद हंगामा शांत हुआ. जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ से शिकायत की कि सीडीपीओ कभी बैठक में नहीं आतीं. साथ ही सीडीपीओ को हटाने की मांग भी की. बैठक में बीपीएल सूची में गरीबों की जगह समर्थ लोगों का नाम जोड़ने, किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि में विलंब, गरमी में चापाकल की व्यवस्था करने आदि के मामले भी उठाये गये. बीडीओ ने समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात कही. मौके पर सीओ अमलेश कुमार, बीसीओ राहुल कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी, रविरंजन, बीएओ अशोक सिंह, बीइओ सुभाष बैठा सहित सभी प्रखंड व अंचल के कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे.किसान सलाहकार हड़ताल परमैरवा . बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के निर्देश पर मैरवा प्रखंड के किसान सलाहकार भी कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गये. किसान सलाहकारों ने बताया कि 31 अक्तूबर, 2014 में हुई अनिश्चित कालीन हड़ताल के बाद सरकार ने किसान सलाहकारों को दो माह में ही नियुक्ति का आश्वासन दिया था, परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गयी. किसान सलाहकार अपनी मांगंे पूरी होने तक हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल पर जानेवाले कर्मियों में अजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मैनेजर कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, धीरेंद्र कुमार शर्मा, सुभाष सिंह, राकेश कुमार आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
सीडीपीओ के नहीं आने पर पंस की बैठक में हंगामा
आंदर . बीडीओ सूर्य कुमार साह व प्रखंड प्रमुख प्रतिमा गिरि के नेतृत्व मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीडीपीओ के शामिल नहीं होने पर प्रतिनिधियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सीडीपीओ पर कार्रवाई का बीडीओ द्वारा आश्वासन देने के बाद हंगामा शांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement