17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट देख छात्रों के खिल उठे चेहरे

खास विषय में 80 से अधिकतम अंक पाने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रही सीवान : सोमवार को सीबीएसइ की 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. पूर्व सूचना के आधार पर जैसे ही नेट पर परिणाम घोषित किया गया, पास करने वाले छात्रों की खुशी का […]

खास विषय में 80 से अधिकतम अंक पाने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रही
सीवान : सोमवार को सीबीएसइ की 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. पूर्व सूचना के आधार पर जैसे ही नेट पर परिणाम घोषित किया गया, पास करने वाले छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस वर्ष के रिजल्ट की महत्वपूर्ण बात यह रही कि किसी खास विषय में 80 से अधिकतम अंक पाने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रही. जिले के कुछ चुनिंदा विद्यालयों में ही सीबीएसइ बोर्ड तहत प्लस टू की पढ़ाई होती है.
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता की छात्र ऋषिता कुमारी ने 89.6 फीसदी अंक ला कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. पेशे से अधिवक्ता पिता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिता बचपन से ही मेधावी रही है. उसकी इच्छा इंजीनियर बनने की है. दूसरी ओर जवाहर नवोदय विद्यालय करमली हाता का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा.
इस विद्यालय से मात्र छह बच्चे ही 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. प्राचार्य उपेंद्र कुमार मोची ने बताया कि नवोदय का उच्चतम अंक 86.60 फीसदी गया है, जो अनुप्रिया का है. केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 75 फीसदी रहा. जबकि उच्चतम अंक 76 फीसदी है. इस विद्यालय से वाणिज्य संकाय से कुल 16 छात्रों ने परीक्षा दी थी. समाहरणालय में स्टोनो के पद पर कार्यरत सकलदेव प्रसाद के पुत्र आशुतोष आर्य ने 91.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. आशुतोष डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसइबी पटना का छात्र है. अमित कुमार सिन्हा को 91.2 अंक प्राप्त हुए हैं.
इकरा पब्लिक स्कूल का सराहनीय रहा परिणाम
सीवान : इकरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी 12 वीं सीबीएसइ की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. कुल 39 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 17 बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रफुल्ल कुमार सिंह ने जहां 86 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, वहीं विद्यालय में प्रथम रैंक लाने में सफलता पायी है. द्वितीय स्थान सूर्याशु को मिला है. उसे 84 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.
वहीं 76 फीसदी अंक ला कर साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा आसिफ व सना हैदर ने 72 फीसदी अंक प्राप्त करने में सफलता पायी है. विषय वार विद्यार्थियों ने अंगरेजी में 85, गणित में 94, जीव विज्ञान में 93, भौतिक विज्ञान में 90, रसायन शास्त्र में 94, एवं शारीरिक विज्ञान में 84 फीसदी अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल की है.
विज्ञानानंद के पप्पू को मिले 90.4 फीसदी अंक
सीवान . जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनउर के छात्रों ने सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में अहम मुकाम हासिल किया है. विद्यालय के छात्र पप्पू कुमार ने 90.4 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं. इसे कुल 452 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं यश राज को 89.6, आशीष रंजन को 87, ऐश्वर्या सिंह को 76.4, आंचल सिंह को 76 व आदर्श रंजन को 75.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. छात्रों की इस सफलता पर निदेशक विलास गिरि ने बधाई देते हुए उज्‍जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें