Advertisement
टेंपो से दब कर आधा दर्जन लोग घायल
मढ़ौरा : मनौर से मढ़ौरा बाजार आ रहे सवारियों से भरा टेंपो एसडीओ आवास के सामने मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होने से पलट गया. अचानक टेंपो के पलट जाने से टेंपो का निचला भाग ऊपर हो गया और ऊपरी भाग नीचे हो गया. टेंपो का तीनों चक्का ऊपर हो गया. दुर्घटना में टेंपो पर सवार […]
मढ़ौरा : मनौर से मढ़ौरा बाजार आ रहे सवारियों से भरा टेंपो एसडीओ आवास के सामने मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होने से पलट गया. अचानक टेंपो के पलट जाने से टेंपो का निचला भाग ऊपर हो गया और ऊपरी भाग नीचे हो गया.
टेंपो का तीनों चक्का ऊपर हो गया. दुर्घटना में टेंपो पर सवार करीब आधा दर्जन सवारी दब कर घायल हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाल कर स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
जख्मी सवारों में भोरहा पानापुर निवासी शिव कुमार राय के 20 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार एवं पत्नी मंजू देवी, दाउदपुर एकमा निवासी पति-पत्नी रिंकू देवी एवं अखिलेश्वर कुमार, मढ़ौरा कल्हुआ गांव निवासी कलिंदर बैठा की पत्नी मंजू देवी एवं रामविलास बैठा के पुत्र रवि कुमार सहित अन्य शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जख्मी एक शादी समारोह में शामिल होने कोल्हुआ आये थे. घटना के दिन सभी एक आवश्यक कार्य के लिए मढ़ौरा बाजार आ रहे थे. सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement