मैरवा . रेलवे रैक पर एक मजदूर की लोडर के धक्के से मौत हो गयी थी, जिसके मुआवजे के रूप में उसकी पत्नी को दो लाख रुपये का चेक ठेकेदार से वरीय अधिकारियांे ने दिलवाया था. चेक को बैंक में जमा करने पर हस्ताक्षर गलत निकल गया, जिससे लाभार्थी लाभ से वंचित हो गया़ इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के खिलाफ हंगामा किया. इसकी शिकायत का आवेदन लोगों ने बीडीओ कार्यालय को देते हुए थानाध्यक्ष को भी अवगत कराया है.मालूम हो कि 15 मई को मैरवा रेलवे के रैक पर गिट्टी उतारने के दौरान रात्रि 8 बजे लोडर से राजेश चौहान की मौत हो गयी थी. सगाई समारोह में चली गोली, एक घायलमैरवा . मैरवा एक मैरज हाल में शनिवार दोपहर में सगाई समारोह के दौरान चली गोली में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में लोग लेकर भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद कार्यक्रम जल्द पूरा कर दोनों पक्षों के लोग फरार हो गये़ जानकारी के बाद थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र पहुंचे, परंतु सभी वहां से नदारद थे़ जिससे पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी़ बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान एक पक्ष के किसी व्यक्ति द्वारा गोली चलायी गयी, जो दीवार से टकरा कर खाना खिला रहे राजेश बरनवाल को लग गयी़
BREAKING NEWS
म्ुाआवजे का चेक गलत निकलने पर हंगामा
मैरवा . रेलवे रैक पर एक मजदूर की लोडर के धक्के से मौत हो गयी थी, जिसके मुआवजे के रूप में उसकी पत्नी को दो लाख रुपये का चेक ठेकेदार से वरीय अधिकारियांे ने दिलवाया था. चेक को बैंक में जमा करने पर हस्ताक्षर गलत निकल गया, जिससे लाभार्थी लाभ से वंचित हो गया़ इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement