दहशत में हैं ग्रामीण पुस्तकालय के परिसर में ठहरती है गांव आनेवाली बरातभवन गिरने से जा सकती है कई लोगों की जानफोटो- 01 आदर्श पुस्तकालय का जर्जर भवन बड़हरिया. एक जमाने में आदर्श पुस्तकालय के रूप में अपनी पहचान बनानेवाले पुस्तकालय का भवन आज काफी जर्जर हो चुका है. विदित हो कि इसका निर्माण प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत 1955 में प्रखंड के बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग पर कोइरीगांवा में किया गया था. किसी जमाने में इस सार्वजनिक पुस्तकालय की गणना जिले के संपन्न पुस्तकालयों में होती थी. लेकिन, रखरखाव के अभाव में यह पुस्तकालय काफी जर्जर हो चुका है. कोइरीगांवा बाजार में स्थित इस पुस्तकालय भवन की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं. इसकी छत गिरने की स्थिति है. गांव में आने वाली बरात पुस्तकालय परिसर में ठहरती है. इससे लोगों को आशंका बनी रहती है, यदि पुस्तकालय का जर्जर भवन गिर जाता है, तो कई लोग इससे घायल हो जायेंगे. पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद सेठी कहते हैं कि गांव भर में आनेवाली बरात इसी परिसर में ठहरती है. नतीजतन यहां बरातियों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में यह पुस्तकालय भवन गिरा तो कई लोगों की जानें जा सकती हैं. श्री सेठी कहते हैं कि जो पहला भूकंप आया था, उसी समय पुस्तकालय की दीवारों में दरारें और बड़ी हो गयी थीं. बताते चलें कि गरमी में गांव के लोग पुस्तकालय में गरमी से निजात पाने के लिए शाम को एकत्रित होते हंै व देर रात तक यहां गप-शप करते हैं. साथ ही गांव के बच्चे इसी परिसर में खेलते रहते हैं. ऐसे में इस पुस्तकालय के गिरने पर कभी भी जान-माल की हानि हो सकती है. वहीं अरविंद गिरि कहते हंै कि जर्जर पुस्तकालय भवन ग्रामीण में खौफ है.
BREAKING NEWS
हादसे का न्योता दे रहा पुस्तकालय का जर्जर भवन
दहशत में हैं ग्रामीण पुस्तकालय के परिसर में ठहरती है गांव आनेवाली बरातभवन गिरने से जा सकती है कई लोगों की जानफोटो- 01 आदर्श पुस्तकालय का जर्जर भवन बड़हरिया. एक जमाने में आदर्श पुस्तकालय के रूप में अपनी पहचान बनानेवाले पुस्तकालय का भवन आज काफी जर्जर हो चुका है. विदित हो कि इसका निर्माण प्रथम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement