Advertisement
भाजपा नेता पर हमले का लाइनर गिरफ्तार
सीवान : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मंगलवार की देर शाम बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा से कुख्यात अपराधी रंजीत शर्मा उर्फ धर्मेद्र शर्मा को एक लोडेड पिस्टल व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है. […]
सीवान : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मंगलवार की देर शाम बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा से कुख्यात अपराधी रंजीत शर्मा उर्फ धर्मेद्र शर्मा को एक लोडेड पिस्टल व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है. इससे पुलिस को और खुलासा होने की उम्मीद है. उसकी गिरफ्तारी लूट की योजना बनाते समय की गयी. उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले.
जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव निवासी रंजीत पर लूट, चोरी, रेप व रंगदारी के दर्जन भर मामले दर्ज हैं. बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसआइटी और पुलिस की टीम इसकी गिरफ्तारी में पिछले एक सप्ताह से लगी थी.
पुलिस को दिये बयान में रंजीत ने 28 अप्रैल को सराय थाने के चांप में भाजपा नेता सह पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर हुए बम से हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इस मामले में शामिल चार अन्य लोगों का भी नाम बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में लगी है.
एएसपी ने कहा कि राजा राम के मामले के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव था और यह खुलासा बड़ी सफलता है. राजा राम ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement