Advertisement
संपत्ति के विवाद में की गयी थी नागेश्वर की हत्या
सीवान : बसंतपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर लकड़ी में गत रविवार की रात हुए नागेश्वर हत्याकांड में उनकी पत्नी द्वारा परिवार के ही तीन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में हत्या का कारण संपत्ति का विवाद बताया गया है. इस मामले में मृतक की पत्नी सिंगारो देवी के बयान पर […]
सीवान : बसंतपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर लकड़ी में गत रविवार की रात हुए नागेश्वर हत्याकांड में उनकी पत्नी द्वारा परिवार के ही तीन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में हत्या का कारण संपत्ति का विवाद बताया गया है. इस मामले में मृतक की पत्नी सिंगारो देवी के बयान पर थाना कांड संख्या 79/15 दर्ज किया गया है, जिसमें मृतक के सहोदर भाई राज बल्लभ भगत व उसके दो भतीजों सुनील भगत व धनेश्वर भगत को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार इन लोगों ने जमीन व संपत्ति हड़पने की नीयत से उनकी हत्या की है. करीब छह माह पूर्व ही आरोपितों ने धमकी देते हुए सबक सिखाने की बात कही थी.
नागेश्वर व उसकी पत्नी घर पर अकेले रहते थे.उनकी दो बेटियों की शादी पूर्व में ही हो चुकी थी. नागेश्वर व उसके भाइयों में आपसी बंटवारा भी पहले ही हो चुका था, लेकिन नागेश्वर को कोई पुत्र नहीं होने के कारण उनके भाई-भतीजों की उनकी संपत्ति पर गिद्ध दृष्टि बनी रहती थी और बार- बार विभिन्न मामलों को लेकर विवाद और अकेला जान कर तंग करते रहते थे.
60 वर्षीय नागेश्वर प्रसाद की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी और उनके शव को दालान से तकरीबन दस मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया था. घटना के वक्त नागेश्वर घर पर अकेले थे. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई, जिसे नागेश्वर के हाथ में रख दिया गया था, जिससे इस घटना को आत्महत्या में बदलने का प्रयास था.
फिलहाल उनकी पत्नी द्वारा परिवार के ही तीन लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा देने के बाद मामला स्पष्ट हो चुका है. पुलिस ने घटना स्थल से कपड़े, बिछावन व जमीन पर गिरे रक्त के नमूने और कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है.
उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement