28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र की गिरफ्तारी की दिन भर होती रही चर्चा, पुष्टि नहीं

सीवान. मंगलवार को राजद नेता उपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की चर्चा शहर में दिन भर होती रही, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की. चर्चा यह थी कि चंपारण के नरकटिया गंज में पुलिस ने उपेंद्र की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. मालूम हो […]

सीवान. मंगलवार को राजद नेता उपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की चर्चा शहर में दिन भर होती रही, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की. चर्चा यह थी कि चंपारण के नरकटिया गंज में पुलिस ने उपेंद्र की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. मालूम हो कि सांसद प्रवक्ता सह भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या में शामिल अपराधियों ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को यह बयान दिया था कि उपेंद्र सिंह की चिमनी पर हम लोग ठहरे थे और वहीं से योजना बनी थी. इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बार- बार छापेमारी कर रही है. हत्या व लूट के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार सीवान. एसओटी की टीम ने एएसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर दर्जन भर हत्या व डकैती के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बड़हरिया थाने के माधवपुर निवासी जाफर उर्फ जैकी है. इसे थाना क्षेत्र के करबाला से गिरफ्तार किया गया. बड़हरिया पुलिस को लूट व डकैती मामले में इसकी तलाश थी. पुलिस को संदेह है कि सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप पंचायत के पूर्व उप मुखिया राजा राम साह पर हुए हमले में शामिल है, जिससे शक के आधार पर पूछताछ चल रही है. वहीं सिसवन व चैनपुर की पुलिस ने हत्यारोपित दिनेश शाही उर्फ बूढ़ा शाही को गिरफ्तार किया, जो सिसवन थाना कांड संख्या 48/15 का आरोपित है. उस पर नोनियापट्टी के पप्पू सिंह की चाकू से गोद कर हत्या करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें