27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार दो व्यक्तियों को कोर्ट ने लौटाया, पुलिस ने छोड़ा

बसंतपुर . गत सोमवार को थाना क्षेत्र के समरदह गांव में विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इस मामले की प्राथमिकी चौकीदार के बयान पर दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने आरोपित दो लोगों को सीवान सीजेएम […]

बसंतपुर . गत सोमवार को थाना क्षेत्र के समरदह गांव में विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इस मामले की प्राथमिकी चौकीदार के बयान पर दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने आरोपित दो लोगों को सीवान सीजेएम न्यायालय भेजा. कोर्ट ने दोनों आरोपितों को पुलिस के साथ लौटा दिया. वहीं बसंतपुर थाना पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41(सी) के तहत न्यायालय से वापस हुए दोनों अभियुक्तों को थाने से मुक्त कर दिया, जिसको लेकर पुलिस कर्मियों में क्षोभ है. कृषि के विकास के लिए अलग नीति बनानी होगी बसंतपुर . पूर्व केंद्रीय मंत्री व समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने बसंतपुर स्थित शौकत अली के निवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्टियां किसानों को ठग रही हैं. उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के लिए अलग से नीति बनानी होगी, तभी किसानों का न्याय संगत विकास होगा. वहीं न्याय प्रक्रिया पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया में भी सुधार लाने की आवश्यकता है. स्वर्ण वर्गों को आर्थिक जनगणना के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. साथ ही छात्र व युवाओं के लिए आयोग बनाने की आवश्यकता है. समरस समाज पार्टी महिलाओं को विधानसभा में 50 प्रतिशत आरक्षण देने को तैयार है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एजाजुल हक, सचिव एजाज अहमद, श्रीराम कुशवाहा, डॉ कृष्णा प्रसाद, अनिल सिंह, मदन पासी, रामचंद्र भगत, शंभु शर्मा, शौकत अली, मो अलाउद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें