सीवान . खरीफ विपणन मौसम 2014-15 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सत्यापित भंडारण के भुगतान के लिए जिला पैक्स अध्यक्ष संघ ने सोमवार को आवेदन देकर जिलाधिकारी से भुगतान की गुहार लगायी है. संघ का कहना है कि बैंक द्वारा धान अधिप्राप्ति के अनुरूप कैश क्रेडिट नहीं करने के चलते किसानों का भुगतान समय से नहीं हो सका, जबकि मार्च क्लोजिंग के नाम पर 23 मार्च से बिहार राज्य खाद्य निगम व बैंक द्वारा भुगतान पर रोक लगा दी गयी, जिससे किसान मायूस हैं. संघ ने अपने आवेदन मेंे उल्लेख किया है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पैक्स राइस मिल तथा प्रबंध निदेशक राज्य खाद्य निगम द्वारा संबद्ध निजी राइस मिल को धान उपलब्ध कराया गया तथा निबंधन सहयोग समिति पटना के द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में धान अधिप्राप्ति के भंडारण का भौतिक सत्यापन भी कराया गया. इसके बावजूद भी भुगतान नहीं होने से पैक्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष किसानों के भुगतान का दबाव झेल रहे हैं. आवेदन देनेवालों में राजा किशोर सिंह, अखिलेश्वर सिंह, कृष्ण राय, उदय सिंह, शंकर गिरि व हरि शंकर सिंह शामिल थे.
धान अधिप्राप्ति की भुगतान के लिये संघ ने दिया आवेदन
सीवान . खरीफ विपणन मौसम 2014-15 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सत्यापित भंडारण के भुगतान के लिए जिला पैक्स अध्यक्ष संघ ने सोमवार को आवेदन देकर जिलाधिकारी से भुगतान की गुहार लगायी है. संघ का कहना है कि बैंक द्वारा धान अधिप्राप्ति के अनुरूप कैश क्रेडिट नहीं करने के चलते किसानों का भुगतान समय से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement